ETV Bharat / city

भीड़तंत्र हावीः अलवर, जोधपुर के बाद अब उदयपुर में भी भीड़ ने बच्चा चोर समझ किन्नर को बुरी तरह पीटा...पुलिस ने छुड़ाया

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Aug 31, 2019, 5:10 PM IST

उदयपुर में एक किन्नर को भीड़ ने बच्चा चोर समझ कर पीट डाला. महिला के कपड़े पहने पुरुष को देखकर भीड़ ने किन्नर पर हमला बोल दिया. बाद में भीड़ को खदेड़ने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

Mob Litching News Rajasthan, udaipur mob litching, उदयपुर मॉब लिचिंग, उदयपुर न्यूज,

उदयपुर. मॉब लिचिंग पर कानून बनने के बाद भी प्रदेश में इन घटनाओं पर लगाम नहीं देखी जा रही है. शनिवार को प्रदेश में एक दिन में मॉब लिचिंग के तीन मामले सामने आए है जहां एक ओर अलवर के बहरोड़ और जोधपुर में बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने युवक को पीटा तो वहीं उदयपुर के सविना थाना इलाके में भी बच्चा चोर समझ कर भीड़ ने एक किन्नर पर हमला बोल दिया.

बच्चा चोर समझ भीड़ के हत्थे चढ़ा किन्नर

मामला सवीना थाना क्षेत्र के कृषि मंडी का है जहां एक पुरुष को महिला के कपड़ों में देख भीड़ को शक हुआ और उसके बाद उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखकर भीड़ ने उसे पीट दिया. इस दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.

पढ़ें: जोधपुर में बच्चा चोर समझकर भीड़ ने युवक को पीटा, फिर किया पुलिस के हवाले

दरअसल, सवीना थाना इलाके के कृषि मंडी में शनिवार को एक बच्चा चोर को पकड़ने की खबर सामने आई. बच्चा चोर गिरोह होने की आशंका के बीच भीड़ के हत्थे चढ़े एक किन्नर की जमकर धुनाई की गई. स्थानीय लोगों के अनुसार महिलाओं के वस्त्र पहनकर बच्चों को चोरी करने की फिराक में कुछ युवक घूम रहे थे. जब कुछ लोगों की निगाह पड़ी, तो उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर लोगों ने उनकी हरकतों पर नजर रखी. इस दौरान बच्चा चोरी की अफवाह भी वहां फैल गई. इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बच्चा चोर समझते हुए किन्नर की जमकर धुनाई कर दी.

पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को भी हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा. पुलिस ने जब बच्चा चोर से पुछताछ की तो उसके किन्नर होने की बात सामने आई. जिससे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

पढ़ें: अलवर में बच्चा चोर समझ युवक की ग्रामीणों ने की पिटाई

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बच्चा चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए उदयपुर में बीते कुछ दिनों में दूसरी बार भीड़ ने किसी व्यक्ति को पकड़ पीट दिया है. ऐसे में देखना होगा पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले पर क्या रणनीति तैयार करता है.

Intro:उदयपुर के समीना थाना क्षेत्र में शनिवार को बच्चा चोरी करने के शक को लेकर भीड़ ने एक किन्नर को पीट दिया बता दें कि मामला सवीना थाना क्षेत्र के कृषि मंडी का है जहां एक पुरुष को महिला के कपड़ों में देख भीड़ को शक हुआ और उसके बाद उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देख भीड़ ने उसे पीट दिया इस दौरान भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ाBody:उदयपुर के सवीना थाना इलाके के कृषि मंडी में आज एक बच्चा चोर को पकड़ने की खबर सामने आई बच्चा चोर गिरोह होने की आशंका के बीच भीड़ ने हत्थे चढ़े एक किन्नर की जमकर धुनाई की स्थानीय लोगों के अनुसार महिलाओं के वस्त्र पहनकर बच्चों को चोरी करने की फिराक में कुछ युवक घूम रहे थेbजब कुछ लोगों की निगाह पड़ी, तो उनकी गतिविधि संदिग्ध लगने पर लोगों ने उनकी हरकतों पर नजर रखी इसी दौरान बच्चा चोर द्वारा किसी बच्चे को चुराने की बात वहां फैल गई इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने बच्चा चोर समझते हुए किन्नर की जमकर धुनाई कर दी इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस को भी हंगामा कर रही भीड़ को खदेड़ने के लिए हल्का बल प्रयोग करना पड़ा पुलिस ने जब बच्चा चोर से पुछताछ की, तो उसके किन्नर होने की बात सामने आई, जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है Conclusion:आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में बच्चा चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए उदयपुर में बीते कुछ दिनों में दूसरी बार भीड़ ने किसी व्यक्ति को पकड़ पीट दिया है ऐसे में देखना होगा पुलिस प्रशासन इस पूरे मामले पर क्या रणनीति तैयार करता है
Last Updated : Aug 31, 2019, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.