ETV Bharat / city

Kanhaiyalal Murder Case : रियाज और गौस मोहम्मद के घर पहुंची NIA की टीम, मिले कई अहम सुराग...एक CCTV फुटेज आया सामने

author img

By

Published : Jul 7, 2022, 10:10 AM IST

Updated : Jul 7, 2022, 3:46 PM IST

उदयपुर हत्याकांड मामले (Kanhaiyalal Murder Case) में आज एनआईए की टीम मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद के घरों पर दबिश दी. टीम को वहां पर कई अहम सुराग मिले हैं. इसके बाद एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया. वहीं, हत्याकांड के बाद का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी 2611 नंबर की मोटरसाइकिल में पेट्रोल पंप से तेल लेता हुआ नजर आ रहा है

Kanhaiyalal Murder Case
Kanhaiyalal Murder Case

उदयपुर. उदयपुर. कन्हैयालाल मर्डर केस (Kanhaiyalal Murder Case) की जांच में जुटी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी जांच तेज कर दी है. एनआईए की टीम गुरुवार को मुख्य आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद के घरों पर दबिश दी. टीम को वहां पर कई अहम सुराग मिले हैं. एनआईए की टीम ने रियाज और गौस मोहम्मद के घर से सिम कार्ड और दस्तावेज जब्त की है.

सुबह रियाज और गौस मोहम्मद के घर दबिश देने के बाद एनआईए की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मुआयना किया. साथ ही भूतमहल गली की वीडियोग्राफी भी की गई. इसके बाद कन्हैयालाल की दुकान खोलकर भी वहां की स्थिति देखी. एनआईए की टीम वहां करीब 10 मिनट तक रुकी. एनआईए इस मामले में सभी पहलुओं की बारिकी से जांच कर रही है. एनआईए की टीम मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिससे पूछताछ जारी है.

28 जून की शाम का वीडियो

बता दें, करीब 18 से अधिक सदस्यों की टीम उदयपुर पहुंची है. टीम ने अल सुबह सर्च अभियान चलाया और सभी गिरफ्तार आरोपियों के घर और संबंधित ठिकानों पर दबिश दी है. जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम आज हिरासत में लिए गए संदिग्धों से पूछताछ भी करेगी.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने- वहीं, हत्याकांड के बाद का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें आरोपी 2611 नंबर की मोटरसाइकिल में पेट्रोल पंप से तेल लेता हुआ नजर आ रहा है. सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि आरोपी सुखेर थाना क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप तेल भरवा रहा है.

सुबह 6 से रात 9 बजे तक छूट- शहर में हुई घटना से उत्पन्न तनाव के बाद शांति की स्थिति को देखते हुए अब जिला प्रशासन की ओर से शहरवासियों को राहत दी गई है. जिला प्रशासन ने आदेश जारी किर गुरुवार को कर्फ्यू में 15 घंटे की छूट प्रदान की है. इस आदेश के तहत गुरुवार सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक कर्फ्यू में छूट रहेगी. जिला मजिस्ट्रेट ताराचंद मीणा ने एक आदेश जारी कर जिले में जारी धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा अवधि के दौरान वैवाहिक समारोह और शव यात्रा निकालने की छूट प्रदान की है.

पढ़ें- Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल को घर में घुसकर मारना चाहते थे हत्यारे, लेकिन नहीं मिला था पता...फिर दुकान की रेकी की

28 जून को हुई थी कन्हैयालाल की हत्या- 28 जून को कन्हैया लाल की दुकान में घुसकर निर्ममता से हत्या कर दी गई थी. हत्यारे रियाज और गौस मोहम्मद कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में घुसे थे. इस दौरान जब कन्हैया लाल नाप लेने लगे तो आरोपियों ने छुरा और चाकुओं से हमला कर दिया. कन्हैयालाल की मौके पर ही मौत हो गई थी. मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 302, 153A, 153B, 295 A और 34 के अलावा UAPA के तहत केस दर्ज किया है. हमलावरों ने हत्या का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया था. मामले की जांच एनआईए कर रही है. मामले में अब तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिससे पूछताछ जारी है.

Kanhaiyalal Murder Case
SK फैक्ट्री के ऑफिस पहुंची पुलिस

कन्हैयालाल के हत्यारों ने जहां वीडियो, उस SK फैक्ट्री के मालिक ने क्या कहा ? : उदयपुर हत्याकांड मामले के आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद वारदात को अंजाम देकर SK इंजीनियरिंग फैक्ट्री में गए थे. जहां आरोपियों ने घटना के बाद वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल किया. अब इस एसके इंजीनियरिंग फैक्ट्री के मालिक शोएब का बयान सामने आया है. शोएब के अनुसार घटना के दिन फैक्ट्री में वह मौजूद नहीं था. उसकी पत्नी की तबीयत खराब होने पर उसे अस्पताल लेकर गया था. जब वह शाम को 5:30 बजे फैक्ट्री पर गया उस वक्त उसे इस घटना की जानकारी नहीं थी. करीब 6:45 बजे इस घटना की शोएब को जानकारी मिली.

शोएब ने बताया कि इस पूरे मामले के बाद सुखेर थाना से उसके पास फोन आया, जिसके बाद फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस को दिखाने के लिए इलेक्ट्रीशियन को भेजा गया. घटना के दिन वह फैक्ट्री पर नहीं था. ऑफिस और फैक्ट्री दोनों अलग-अलग हैं. ऐसे में आरोपियों ने उसके ऑफिस का फायदा उठाकर वहां पर वीडियो बनाया. शोएब ने बताया कि रियाज साल 2011-12 के दौरान करीब 3 महीने काम करके गया था. इस दौरान रियाज ने उसके मोबाइल नंबर लिए थे. नौकरी छोड़ने के बाद भी रियाज शोएब से बीच-बीच में बातचीत करता था और वह ठेके पर काम करने के लिए बार-बार कहता था. रियाज ने एक धार्मिक ग्रुप बनाया था और शोएब को भी बार-बार अलग-अलग ग्रुपों में जोड़ देता था. लेकिन यह ग्रुप अच्छे नहीं लगते थे और जब भी ग्रुप में कोई पोस्ट डालते थे, उसे बिना देखे ही शोएब लेफ्ट हो जाता था. शोएब ने कहा कि इस तरह के अपराधियों को कड़ी सजा दी जाए.

Last Updated :Jul 7, 2022, 3:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.