ETV Bharat / city

झीलों की नगरी पहुंची जैकलीन फर्नांडिस, सोशल मीडिया पर Video Viral

author img

By

Published : Nov 15, 2021, 2:01 PM IST

Updated : Nov 15, 2021, 2:36 PM IST

जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) रविवार को उदयपुर पहुंची. वह डबोक एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंची. एक्ट्रेस ने उदयपुर पहुंच होटल जग मंदिर में वीडियो शूट करवाया. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से वीडियो शेयर की है.

Jacqueline Fernandez
Jacqueline Fernandez

उदयपुर. देश-दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर लेक सिटी उदयपुर में इन दिनों बदलते मौसम के साथ पर्यटकों की आवक लगातार जारी है. ऐसे में देशी-विदेशी सैलानियों के साथ बॉलीवुड कलाकार भी झीलों की नगरी का दीदार करने के लिए पहुंच रहे हैं. फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) लेक सिटी उदयपुर पहुंची है. वह रविवार को यहां एक शादी में परफॉर्म करने आईं थीं.

झीलों की नगरी पहुंची जैकलीन फर्नांडिस

गौरतलब है कि जैकलीन ने जग मंदिर में शाही शादी कार्यक्रम में परफॉर्म रविवार को अपनी टीम के साथ परफॉर्म किया था. जैकलीन के साथ उनकी टीम के सदस्य भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने यहां से एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है. अब तक लाखों लोग इस वीडियो को शेयर और लाइक कर चुके हैं.

पढ़ें: उदयपुर टूरिज्म : झीलों की नगरी घूमने पड़ोसी राज्यों से आ रहे पर्यटक..होटल में रूम के लिए दिखाना पड़ रहा वैक्सीन सर्टिफिकेट

जैकलिन शो से पहले अपनी टीम के सदस्यों के साथ मौज मस्ती करती हुई नजर आईं. जैकलीन रविवार को उदयपुर पहुंची थीं. वह डबोक एयरपोर्ट से सीधे होटल पहुंची. एक्ट्रेस ने उदयपुर पहुंच होटल जग मंदिर में विडियो शूट करवाया है. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से विडियो शेयर की है. इस विडियो पर 182k से ज्यादा लाइक आ चुके है.बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस जग मन्दिर में होने वाले शाही समारोह में प्रस्तुति देनी आई थीं.

Last Updated : Nov 15, 2021, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.