ETV Bharat / city

वसुंधरा के बयान पर कटारिया का कटाक्ष : भाजपा का पार्लियामेंट बोर्ड सशक्त..वही तय करेगा राजस्थान में मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Oct 22, 2021, 3:23 PM IST

Updated : Oct 23, 2021, 8:54 AM IST

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जोधपुर में कहा कि जनता जिसे चाहेगी वही मुख्यमंत्री बनेगा, कुछ लोगों के चाहने से कुछ नहीं होता. इस पर गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि भाजपा का पार्लियामेंट्री बोर्ड सशक्त है, वही तय करेगा कि कौन मुख्यमंत्री बनेगा.

वसुंधरा के बयान पर कटारिया का कटाक्ष
वसुंधरा के बयान पर कटारिया का कटाक्ष

उदयपुर. प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर करीब 2 साल से अधिक का वक्त बचा है. लेकिन भाजपा में मुख्यमंत्री की दावेदारी को लेकर चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है. जोधपुर पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ लोगों के चाहने से मुख्यमंत्री तय नहीं होगा, जनता जिसे चाहेगी वही मुख्यमंत्री होगा.

वसुंधरा राजे के इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने इशारों में पूर्व मुख्यमंत्री के पर कटाक्ष किया है. कटारिया ने कहा कि बीजेपी का पार्लियामेंट बोर्ड इतना सशक्त है कि वह जिसे मुख्यमंत्री बनाना चाहेगा, वही मुख्यमंत्री बनेगा. लोगों के चाहने से और बातें करने से कुछ नहीं होता.

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया से खास बातचीत

धरियावद में बीजेपी 100 फीसदी जीतेगी..

ईटीवी भारत से उदयपुर में खास बातचीत करते हुए कटारिया ने मेवाड़ की दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव के साथ ही वर्तमान के सियासी मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखी. प्रदेश की गहलोत सरकार पर भी कटारिया ने जमकर जुबानी हमला बोला. कटारिया ने कहा कि वल्लभनगर और धरियावद दोनों सीटों पर उपचुनाव है. मेरा धरियावद लगातार जाना हो रहा है. ऐसे में धरियावद में तो भारतीय जनता पार्टी सौ परसेंट जीतेगी. कटारिया ने कहा कि वल्लभनगर में फिलहाल मेरा जाना नहीं हुआ, लेकिन वहां भी पिछले तीन-चार दिनों से स्थिति लगातार सुधर ही है.

क्या पेट्रोल-डीजल बनेगा मुद्दा ?

कटारिया ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े भाव से लोगों को परेशानी जरूर हुई है. लेकिन राजस्थान सरकार अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा टैक्स वसूल रही है. उसे पहले दूसरे राज्यों के बराबर टैक्स लेना चाहिए फिर बात करनी चाहिए. सरकार ने अपने घोषणा पत्र में 10 दिन में कर्जा माफी की बात की थी, बेरोजगार युवाओं को भत्ता देने की बात की थी, उन सब मुद्दों को जनता के बीच में रखा जा रहा है.

पढ़ें- जनता जिसे चाहेगी वही बनेगा सीएम, लोगों के चाहने से कुछ नहीं होता: वसुंधरा राजे

सरकार नाम की कोई चीज नहीं..

कटारिया ने कहा कि राजस्थान में बीते 3 साल में सरकार नाम की कोई चीज नहीं रही है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों की मीटिंग लेते समय फटकार लगाकर अखबार में छपने से काम नहीं चलता. सारा प्रशासनिक ढांचा इसलिए चरमरा गया है क्योंकि सरकार नाम की कोई चीज इन 3 सालों में दिखाई नहीं दे रही है.

वसुंधरा के बयान पर कटारिया का कटाक्ष

या तो गहलोत हटेंगे, या कांग्रेस में फूट होगी..

कटारिया ने कहा कि हर बार यह सरकार बीमार हो जाती है. सरकार बार-बार चुनाव आयोग से निकाय चुनाव करवा रही है. अलग-अलग राउंड में चुनाव करवाए जा रहे हैं. इससे समय निकल रहा है. मेरा दावा है कि जिस दिन मंत्रिमंडल विस्तार होगा उस दिन या तो अशोक गहलोत घर जाएंगे या कांग्रेस टूटेगी, दोनों में से एक चीज होगी.

वसुंधरा राजे पर इशारों में हमला

प्रदेश में भाजपा का सीएम चेहरा कौन होगा, इस सवाल पर कटारिया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का पार्लियामेंट्री बोर्ड जो निर्णय करता है वही होता है. बोर्ड इतना सक्षम है कि वह इस तरह के निर्णय ले सकता है. जिसे बोर्ड तय कर देगा वही राज्य का नेतृत्व करता है. हमारे यहां लोग व्यक्तिगत सोचते हैं कि मैं नेता हूं. हमारी पार्टी किसी व्यक्ति के आधार पर नहीं बल्कि सामूहिक सोच के आधार पर चलती है.

उन्होंने कहा कि अगर पार्लियामेंट्री बोर्ड यही तय कर देता है कि वसुंसरा राजे ही राज्य में भाजपा का नेतृत्व करेंगी तो हम सभी इस आज्ञा का पालन करेंगे. बोर्ड का फैसला ही अंतिम फैसला होगा.

मोदी सरकार की सराहना

कटारिया ने कहा कि देश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक टीका करोड़ों लोगों को लगा. इसके लिए कटारिया ने प्रधानमंत्री मोदी और उनकी पूरी टीम की सराहना की. वैक्सीनेशन के शुरुआती महीनों में राजस्थान की सरकार ने प्रतिस्पर्धा पूर्वक काम किया. उन्होंने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

Last Updated :Oct 23, 2021, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.