ETV Bharat / city

आखिर क्यों, नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने की राहुल गांधी के फिर से कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की कामना...जानिए

author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:24 PM IST

राजस्थान की राजनीति में लगातार आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी रहता है. कभी वर्तमान की गहलोत सरकार बीजेपी पर आरोप लगाती है तो कभी बीजेपी, कांग्रेस पर आरोप लगाती है. इसी बीच विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने Etv Bharat से खास बातचीत की. इस दरमियान उन्होंने कहा कि भगवान करे की राहुल गांधी फिर से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने.

udaipur news  rajasthan bjp news  rajasthan congress news  modi government news  gehlot government news  leader of opposition gulabchand kataria  etv bharat news  statement of gulabchand kataria  etv bharat exclusive news  gulabchand kataria exclusive interview
नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ईटीवी भारत से खास बातचीत

उदयपुर. राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (Leader of Opposition Gulabchand Kataria) ने एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. कटारिया ने कहा है कि कोरोना काल के दौरान प्रदेश की जनता की परेशानी को गहलोत सरकार नहीं समझ सकी. ऐसे में बीजेपी के कार्यकर्ता और नेताओं ने जनता की सेवा की.

(भाग- 1) नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया की ईटीवी भारत से खास बातचीत

कटारिया ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रदेश सरकार ने सिर्फ दिखावा किया और कर रही है. जबकि हकीकत में बीजेपी के कार्यकर्ता ने जनता की मदद की. कटारिया यहीं नहीं रुके, बल्कि उन्होंने कांग्रेसी नेताओं पर भी कटाक्ष किया और कहा कि एक ओर कांग्रेसी नेता केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे थे. वहीं दूसरी ओर खुद वही काम कर रहे थे. इससे साफ पता चलता है कि कांग्रेस की कथनी और करनी में अंतर है.

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी ने ओछी राजनीति करना सीखा ही नहीं, बचपन से ही सिखाया गया कि सही बोलो. सही बातें करो, बनावटी बातें मत करो. अगर लॉकडाउन न लागू हुआ होता तो आदमी तौबा-तौबा करता, लॉकडाउन की वजह से ही लोग डिस्टेंस बनाना सीख गए.

(भाग- 2) कटारिया ने गहलोत सरकार पर जमकर किया जुबानी प्रहार

यह भी पढ़ेंः चीन मामले पर मोदी सरकार को ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला की नसीहत...कहा- बोलने से नहीं काम करके दिखाना होगा

वहीं इस दौरान कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को लेकर भी गुलाबचंद कटारिया ने अपनी बात रखी और कहा कि भगवान करे एक बार फिर कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाया जाए, ताकि बची-खुची कांग्रेस का भी पत्ता साफ हो जाए.

इस दौरान प्रदेश भाजपा में चल रही गुटबाजी की बात को भी गुलाबचंद कटारिया ने सिरे से खारिज किया और कहा कि हमारी पार्टी में किसी तरह की गुटबाजी नहीं है. हमारी पार्टी में एक आम कार्यकर्ता को प्रधानमंत्री बनाया जाता है. जबकि कांग्रेस पार्टी घुमा फिराकर सिर्फ गांधी परिवार के ही चक्कर लगाती है. कांग्रेसी नेता ले देके सिर्फ राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की जुगत में नजर आते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.