ETV Bharat / city

मछली पकड़ने को लेकर विवाद में हत्या, 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद, भारी पुलिस बल तैनात

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 2:14 PM IST

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच उदयपुर के सराड़ा में मछली पकड़ने को लेकर हुआ एक मामूली विवाद अब दो पक्षों के बीच दुश्मनी का कारण बन गया है. विवाद इतना बढ़ गया कि यहां 12 थानों की पुलिस को तैनात किया है, साथ ही इलाके में अगले 24 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया है.

Udaipur news,  rajasthan news,  etvbharat news, उदयपुर में हत्या,  सराड़ा में हत्या,  उदयपुर में दो गुटों में विवाद,  सराड़ा में इंटरनेट बंद, उदयपुर में मारपीट,  Udaipur crime news
12 थाना की पुलिस तैनात

उदयपुर. जिले के सराड़ा उपखंड क्षेत्र में मछली पकड़ने को लेकर हुआ मामूली विवाद अब दो पक्षों के बीच तनाव में बदल गया है. उदयपुर के केजड़ तालाब पर दो पक्षों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई. इसके बाद पूरे ग्रामीण इलाके में तनाव इतना बढ़ गया कि दोनों गुट आमने-सामने हो गए. इसके बाद पुलिस को हालात काबू करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

दो पक्षों में विवाद तनाव में तब्दील

बता दें कि केजड़ तलाब पर कुछ युवक मछली पकड़ रहे थे तभी वहां के ठेकेदार जिन्हें मछली पकड़ने का ठेका मिला है, वह वहां पहुंचे और लोगों को मना किया. लेकिन विवाद यहीं नहीं थमा और आपसी कहासुनी इतनी बढ़ गई कि चाकूबाजी हो गई. इस चाकूबाजी में मुकेश नामक युवक की मौत हो गई. जिसके कुछ ही देर बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित होने लगे, लेकिन पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर लोगों को शांत करवाया.

पढ़ेंः कोटा: पुरानी रंजिश में दंपति ने पड़ोसी को मारा चाकू, पति-पत्नी गिरफ्तार

इसके साथ ही संभागीय आयुक्त ने भी पूरे इलाके में अगले 24 घंटे तक के लिए इंटरनेट सेवा बंद करवा दिया है. गौरतलब है कि सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा यहां पर 12 थानों का जाप्ता तैनात किया गया है. मछली पकड़ने को लेकर हुई कहासुनी के बाद मामला हत्या तक पहुंचा और हत्या के बाद अब यह दो गुटों के बीच तनाव का कारण बन गया है. ऐसे में शासन-प्रशासन द्वारा दोनों ही पक्षों को समझाइश कर मामला शांत करवाने का प्रयास जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.