ETV Bharat / city

उदयपुर में कोरोना के 50 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 6070

author img

By

Published : Oct 17, 2020, 8:46 PM IST

लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस तेजी से अपने पैर पसार रहा है. शनिवार को उदयपुर में कोरोना वायरस 50 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. अब उदयपुर में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6070 हो गई है.

udaipur news, corona positive case, lakecity udaipur
उदयपुर में कोरोना के 50 नए पॉजिटिव मामले

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. उदयपुर में शनिवार को भी यही क्रम जारी रहा और कोरोना वायरस से ग्रसित 50 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं. जिसके बाद उदयपुर में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 6070 पर पहुंच गई है. बता दें कि उदयपुर में शनिवार को आए संक्रमित मरीजों में से 30 शहरी इलाके के रहने वाले थे.

50 संक्रमितों में से तीन कोरोना वॉरियर्स हैं, जबकि 17 पूर्व में आए संक्रमित मरीजों के नजदीकी संपर्क में थे. साथ ही उदयपुर में 30 स्थानों पर कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज मिले हैं. इन सभी मरीजों को चिकित्सा विभाग द्वारा कोरोना वायरस वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं इनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी कोरोना वायरस जांच शुरू कर दी गई है.

यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग : डेढ़ महीने में पहली बार सक्रिय मामले आठ लाख से नीचे

बता दें कि उदयपुर में शनिवार शाम तक कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों का आंकड़ा 6070 पर पहुंच गया है. वहीं इनमें से अब तक 5684 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि शनिवार को उदयपुर में एक और कोरोना वायरस से ग्रसित मरीज की मौत हुई है. जिसके बाद उदयपुर में कुल मौत का आंकड़ा 60 पर पहुंच गया है. ऐसे में उदयपुर में अब कोरोना वायरस से ग्रसित 326 मामले ही एक्टिव बचे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.