उदयपुर. राजस्थान में कोरोना वैक्सीनेशन जारी है. इस बीच वैक्सीन को लेकर कुछ लोगों ने भ्रांतियां और डर हैं. ग्रामीण इलाकों के लोग डरे हुए हैं. जिले के गोगुन्दा ब्लॉक मे टीकाकरण शिविर लगाकर वैक्सीनेशन किया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों में कोरोना वैक्सीन को लेकर बने भय के माहौल के बीच कुछ लोग वैक्सीन लगाने से कतरा रहे हैं.
ऐसे ही एक तस्वीर सायरा पंचायत समिति के करदा ग्राम में देखने को मिली जहां टीकाकरण के लिए टीम पहुंची थी. गांव के पंचायत सहायक कालू सिंह और लोकेश पास ही की एक बस्ती ब्राह्मणों की भागल पहुंचे थे. वहां उन्होंने एक वृद्ध महिला खमानी बाई को टीका लगवाने की बात कही तो महिला ने मना कर दिया. उन्होंने समझाया लेकिन महिला ने एक नहीं सुनी. इतना ही नहीं महिला ने लाठी से इन लोगों को डराया.
महिला खमानी बाई ने पंचायत सहायक और उसके साथी को तुरंत वहां से निकल जाने की धमकी दी. उसने लाठी को लहराते हुए कहा कि वे लोग वहां से चले जाएं वरना मार खाएंगे. महिला को भड़का देखकर पंचायत सहायक ने भागने में ही गनीमत समझी.
जहां एक तरफ कोरोना वैक्सीन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. सरकारें एक-दूसरे से लड़ रही हैं. इस बीच ग्रामीण अंचलों में आज भी स्थिति विचित्र दिखाई पड़ रही है. कोरोना संक्रमण की रफ्तार में जहां कमी देखने को मिली है. तो वहीं दूसरी तरफ वैक्सीन इस महामारी पर रामबाण साबित हो रही है. लेकिन इसके बावजूद कुछ ग्रामीण अंचलों में इस प्रकार की तस्वीरें सामने आ रही हैं.