ETV Bharat / city

Doctor's Day 2021: खुद कोरोना को हराकर दूसरों का जीवन बचाया, कोरोना काल में मरीजों के लिए ढाल बने ये डॉक्टर

author img

By

Published : Jul 1, 2021, 1:25 PM IST

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) का यह दौर लोगों पर काल बनकर कहर ढा रहा है. इस अदृश्य महामारी से जंग लड़ने के लिए चिकित्सकों (Corona Warriors) ने बीड़ा उठा रखा है, लेकिन यह 'जंग' चिकित्सकों के लिए इतनी आसान और सरल नहीं रही. क्योंकि इस 'लाइलाज' बीमारी से जूझ रहे लोगों की सहायता के लिए उपयुक्त संसाधन नहीं थे. इसके बावजूद भी डॉक्टरों ने मानवता पर मंडराते इस संकट को दूर करने के लिए दिन-रात एक किया और अभी भी जुटे हुए हैं. देखिये उदयपुर से ये खास रिपोर्ट...

story of corona warriors
कोरोना योद्धाओं को सलाम

उदयपुर. कोरोना काल (Corona Pandemic) में हर शख्स परेशान और बेबस नजर आया. लाखों जिंदगियां तबाह हो गईं, काम-धंधे चौपट हो गए और लोग जिंदगी के लिए जद्दोजहद करते नजर आए. स्थिति कुछ ऐसी थी कि हर तरफ चीख पुकार और मौत का मंजर दिख रहा था. इस विकट परिस्थि में डॉक्टरों (Doctors) ने मोर्चा संभाल रखा था और रात-दिन कोरोना से जंग लड़ रहे थे और वो सिलसिला अब भी जारी है. ऐसे योद्धाओं को सलाम, जो अपनी जिंदगी खतरे में डालकर दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.

इस विषय की चर्चा हम इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (National Doctor's Day) है. इसका महत्व इसलिए भी बढ़ जाता है, क्योंकि चिकित्सकों को भी अपने परिवारजनों से दूर रहना पड़ा. कोरोना की पहली और दूसरी लहर (Corona Wave) में संक्रमण एक दूसरे में फैल रहा था. ऐसे में चिकित्सक अस्पतालों में उपचार करने के बाद जब अपने घर लौटते थे तो उनके मन में भी कई तरह के विचार आते थे. परिवार को संक्रमित होने का खतरा लगातार सता रहा था.

कोरोना काल में मरीजों के लिए ढाल बने ये डॉक्टर...

पढ़ें : मेरे इकलौते बेटे की जान बचाएं प्रधानमंत्रीजी, राजस्थान के इस बेबस पिता ने लगाई गुहार

इसमें सबसे बड़ा खतरा परिवारजनों के संक्रमित होने का था. ऐसे में भारी संख्या में चिकित्सक कोरोना संक्रमण की चपेट में भी आए. परिवारजनों को भी कोरोना ने अपनी जद में लिया. ऐसे में डॉक्टरों को परिवार के छोटे-छोटे बच्चों से भी दूर रहना पड़ा. ऐसे में ईटीवी भारत (ETV Bharat) की टीम राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर उन योद्धाओं की कहानी जानने के लिए निकली, जिन्होंने इस अदृश्य महामारी का सामना किया....

इस दौरान ईटीवी भारत टीम की मुलाकात उदयपुर के कई चिकित्सकों से हुई, जिन्होंने इस कोरोना काल के समय में अपने परिजनों की परवाह किए बिना लोगों की सेवा की. हमारी मुलाकात सबसे पहले डॉ. महेश दवे से हुई. उन्होंने बताया कि कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान उनकी बेटी का जन्मदिन भी आया, लेकिन उसमें मैं शामिल नहीं हो पाया. परिवार में कई अलग-अलग कार्यक्रम भी हुए, लेकिन संक्रमण का डर और परिवारजनों की सेहत के लिए दूरी बनाई रखी. कोरोना के इस समय में जिस तरह से लोग लगातार काल के गाल में समा रहे थे. ऐसे समय में कई बार मानसिक तौर पर भी समय चुनौतीपूर्ण रहा. हमें परिवारजनों से भी दूर रहना पड़ा. डॉक्टर दवे की पत्नी भी डॉक्टर हैं, ऐसे में उनके लिए हालात काफी चैलेंजिंग थे.

help people continuously
अस्पतालों में दिन-रात की सेवा...

पढ़ें : अनलॉक 3.0 : आज से गूंजेंगी शहनाई...शादी में 40 लोगों को इजाजत, लेकिन बारात निकालने पर रोक

मरीजों का इलाज करते हुए डॉक्टर भी हुए संक्रमित...

वहीं, डॉ. राजवीर सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमण लोगों का इलाज करते हुए वह भी संक्रमित हो गए. इस दौरान संक्रमण की चपेट में आने से उनकी पत्नी और उनके बच्चे भी संक्रमित हुए. राजवीर सिंह करीब 6 दिन तक आईसीयू में भर्ती रहे. वे राजस्थान की पहली इलेक्ट्रिकल सर्जरी करते हुए संक्रमित हुए थे. इस वजह से उनके परिवारजनों को भी संक्रमित होना पड़ा. बाद में यह सभी लोग अस्पताल में भर्ती रहे.

Distance from family in Corona period
कोरोना काल में परिवार से दूरी...

ऐसे समय में घर से अस्पताल जाने और वापस आने में संक्रमण का खतरा रहता था. उन्होंने बताया कि कोरोना के दौर में बच्चों से दूर रहना बड़ा ही दुखदाई था, क्योंकि बच्चे छोटे-छोटे थे, आने की आवाज सुनने के साथ ही दौड़ कर पास आते, लेकिन संक्रमण के कारण दूरी बनाए रखना भी एक जिम्मेदारी थी. ऐसे में उनकी 8 साल की बच्ची ने कोरोना की पहली लहर की उन बातों को याद करते हुए भावुक हो गई.

पढ़ें : कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 48,786 नए मामले, 1,005 मौतें

इसी के साथ बच्ची ने बताया कि पापा जब अस्पताल से आते थे तो अलग कमरे में रहा करते थे. साथ में खाना-पीना कम होता था. मेरे साथ गेम भी नहीं खेलते थे. ऐसे में मन में बहुत बुरा लगता था. डॉक्टर राजवीर की पत्नी ने बताया कि हर रोज मन में डर रहता था. कोरोना काल में वे सुरक्षित रहें, प्रभु से यही दुआ करती थी.

परिवारजनों से रहना पड़ा दूर...

इसके बाद हमारी मुलाकात उदयपुर सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराड़ी से हुई, जो इस कोरोना के दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित हो गए. खराड़ी ने चिकित्सा व्यवस्था की पूरी कमान संभाल रखी थी. ऐसे में उनके साथ उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हुईं, उनका बच्चा भी कोरोना की चपेट में आया. ऐसे में परिवारजनों को एक दूसरे से दूर-दूर रहना पड़ा.

children were also disappointed
बच्चे भी थे मायूस...

सीएमएचओ ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में उन्हें तेज बुखार हुआ और करीब 6 दिन तक काफी समस्या से जूझना पड़ा. ऐसे में बाहर से आने-जाने वाले लोगों से भी नहीं मिल पा रहे थे. वहीं, उनके बच्चे ने बताया कि कोरोना काल में पापा से दूर रहना पड़ा. हर रोज पापा की चिंता को लेकर मन उदास रहता था. इन चिकित्सकों की स्थिति से सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है कि कोरोना का यह दौर हम सबके लिए बड़ा ही कष्टदायक रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.