ETV Bharat / city

उदयपुर: रेलवे ट्रैक के पास मिला पैंथर का शव, वन विभाग की टीम जांच में जुटी

author img

By

Published : Mar 18, 2021, 5:59 PM IST

उदयपुर के भैसड़ा खुर्द गांव में रेलवे ट्रैक के पास एक पैंथर का शव मिला है. पैंथर के मुंह और शरीर पर चोट के निशान है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.

in Udaipur news, dead body of Panther found
रेलवे ट्रैक पर मिला पैंथर का शव

उदयपुर. जिले में ट्रेन की चपेट में आने से एक पैंथर की मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पैंथर रेल लाइन को क्रॉस कर रहा था. इस बीच ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार भैसड़ा खुर्द गांव में रेलवे पटरियों के पास गुरुवार को एक पैंथर का शव मिला. पैंथर के मुंह और शरीर पर चोट के निशान थे. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची.

in Udaipur news, dead body of Panther found
रेलवे ट्रैक पर मिला पैंथर का शव

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद...व्यापारी की गोली मारकर हत्या, 30 लाख लूटे

वहीं वन विभाग की टीम ने पैंथर के शव को अपने कब्जे में लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि ट्रेन की चपेट में आने से पैंथर की मौत हुई है. वन विभाग के अधिकारी और अन्य टीमें फिलहाल जांच में जुटी हुई हैं. वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद आस-पड़ोस के लोग भी पहुंचे. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है.

24 मार्च को जिला स्तरीय समिति की बैठक

जिला उद्योग केंद्र द्वारा विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक 24 मार्च को शाम 4:30 बजे जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. यह जानकारी जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक ने दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.