ETV Bharat / city

लेक सिटी उदयपुर पहुंचे क्रिकेटर शिखर धवन, एयरपोर्ट पर फैंस के साथ खिंचवाई फोटो

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 10:39 PM IST

Updated : Jul 31, 2021, 11:06 PM IST

लेक सिटी उदयपुर में क्रिकेटर शिखर धवन (Cricketer Shikhar Dhawan) पहुंचे हैं. एयरपोर्ट पर धवन को देखते ही उनके फैंस ने फोटो खिंचवाई. वहीं बताया जा रहा है कि धवन उदयपुर में दो दिन रुकेंगे.

Cricketer Shikhar Dhawan, Udaipur News
उदयपुर में क्रिकेटर शिखर धवन

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में इन दिनों पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में फिल्मी कलाकार के साथ अब क्रिकेट भी पहुंचने लगे हैं. शनिवार को भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन उदयपुर पहुंचे. बताया जा रहा है कि धवन का उदयपुर में दो दिन का रुकने का प्रोग्राम है.

शिखर धवन के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट (Maharana Pratap Airport) पर पहुंचते ही फैंस उन्हें देखकर उनके साथ फोटो खिंचवाने लगे. जिसके बाद शिखर धवन अपने आप को नहीं रोक पाए और उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई. इन दिनों लेक सिटी उदयपुर में जहां देसी सैलानियों के साथ जानी-मानी हस्तियां भी उदयपुर की खूबसूरती को निहारने के लिए पहुंच रही है.

यह भी पढ़ें. लापरवाही क्यों? लॉन्ग टर्म वीज़ा पर आए 120 विदेशी नागरिकों को नहीं ढूंढ पा रही गहलोत सरकार, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा

उदयपुर के झीलों को निहारने के लिए क्रिकेटर शिखर धवन भी यहां आए हैं. शिखर धवन हाल ही में श्रीलंका और भारत के बीच हुए T20 सीरीज में कप्तान थे. लेकिन श्रीलंका ने गुरुवार रात को भारत को तीसरे और आखिरी टी-20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया था. इसी के साथ उसने T20 सीरीज को 2-1 से जीत लिया था. जिसमें शिखर धवन शून्य पर ही आउट हो गए थे.

शिखर धवन इस मैच में पहली बॉल पर आउट होने वाले टीम इंडिया के पहले कप्तान है. ऐसे में शिखर धवन श्रीलंका में हुए इस मैच के बाद झीलों की नगरी उदयपुर पहुंचे हैं. यहां धवन किन कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे, इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. यह उनकी निजी यात्रा बताई जा रही है.

Last Updated : Jul 31, 2021, 11:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.