ETV Bharat / city

मंत्री सुभाष गर्ग को धमकी देने वाला पार्षद गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 7:41 PM IST

भरतपुर के मथुरा गेट थाना पुलिस ने शनिवार को वार्ड नंबर 31 के पार्षद किशोर सैनी को गिरफ्तार कर लिया. पार्षद किशोर सैनी ने चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी की थी और धमकी दी थी. वहीं, गिरफ्तारी के बाद पार्षदों में रोष देखने को मिल रहा है.

Case of threatening Minister Subhash Garg,  Bharatpur News
मंत्री सुभाष गर्ग को धमकी देने वाला पार्षद गिरफ्तार

भरतपुर. जिले के वार्ड नंबर 31 के पार्षद किशोर सैनी को शनिवार को मथुरा गेट थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पिछले दिनों पार्षद किशोर सैनी ने चिकित्सा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग के खिलाफ सोशल मीडिया पर टिप्पणी किया था और बिना सुरक्षा के भरतपुर में घूमने की धमकी दी थी. इसके बाद शनिवार को पार्षद किशोर सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, इस गिरफ्तारी के बाद पार्षदों में रोष भी देखने को मिल रहा है.

मंत्री सुभाष गर्ग को धमकी देने वाला पार्षद गिरफ्तार

नगर निगम की आयुक्त नीलिमा तक्षक और पार्षद नरेश जाटव के कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद पार्षद नरेश जाटव ने मथुरा गेट थाने में आयुक्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाते हुए आरोप लगाया था कि आयुक्त ने पार्षद नरेश जाटव पर जातिगत टिप्पणी की है. साथ ही उनके साथ अभद्रता की है. इस मामले की जांच मथुरा गेट पुलिसकर्मी एसआई विवेक हरसाना के पास थी, लेकिन उनका तबादला हो गया.

Case of threatening Minister Subhash Garg,  Bharatpur News
भरतपुर में घूमने की दी थी धमकी

पढ़ें- भरतपुर में मंत्री सुभाष गर्ग के खिलाफ जमकर हुई नारेबाजी...जानें पूरा मामला

इसके बाद वार्ड नंबर 31 के पार्षद किशोर सैनी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला और उसमें लिखा कि मंत्री जी जांच अधिकारी के स्थानांतरण से कुछ नहीं होगा. गुर्जर समाज डरपोक नहीं है, तुम्हारी हिम्मत हो तो बिना सुरक्षा के भरतपुर शहर में घूम के दिखाओ, भरतपुर आपका स्वागत करना चाहता है. इसके बाद शनिवार को पार्षद किशोर सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया. हालांकि, नगर निगम आयुक्त ने भी पार्षद नरेश जाटव पर राजकार्य में बाधा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था. लेकिन दोनों में सहमति बनने के बाद आयुक्त और पार्षद ने मुकदमा वापस ले लिया है.

मामले को लेकर सीओ सिटी का कहना है कि कुछ दिनों पहले किशोर सैनी नाम के पार्षद ने एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी, जिसमें उसने मंत्री गर्ग को बिना सुरक्षा के भरतपुर शहर में घूमने की धमकी दी थी. पार्षद किशोर सैनी ने कहा कि मंत्री गर्ग का पुलिस पर दबाब है, इसलिए मुझे गिरफ्तार किया गया है क्योंकि मेरे पास मंत्री गर्ग के खिलाफ काफी सबूत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.