ETV Bharat / city

उदयपुर: चुनाव ड्यूटी में लगे कांस्टेबल ने होटल में लगाई फांसी, मौत

author img

By

Published : Dec 2, 2020, 9:25 PM IST

उदयपुर में पंचायती राज चुनाव में ड्यूटी पर लगे एक कांस्टेबल ने बुधवार को एक होटल में सुसाइड कर लिया. सुसाइड के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Constable commits suicide in Udaipur,  Constable committed suicide
कांस्टेबल ने होटल में लगाई फांसी

उदयपुर. जिले के पंचायत समिति और जिला परिषद के चुनाव में ड्यूटी करने आए एक कांस्टेबल के फांसी लगाने का मामला सामने आया है. शहर के सूरजपोल थाना क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में आए एक कांस्टेबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

जानकारी के अनुसार हेमंत निवासी जोहड़ी जेतसर श्रीगंगानगर वर्ष 2018 में चित्तौड़ से ही पुलिस में भर्ती हुआ था और इसके बाद से ही वह चित्तौड़ पुलिस लाइन में वायरलेस ड्यूटी पर तैनात था. कांस्टेबल को 20 नवंबर को पंचायती राज चुनाव में ड्यूटी के लिए उदयपुर भेजा था. हेमंत के साथ अन्य पुलिस जाप्ते को पुलिस अधिकारियों ने सूरजपोल स्थित होटल देव दर्शन में रुकवाया था.

वहीं, उसके होटल में फांसी लगाने को लेकर पुलिसकर्मियों ने अधिकारियों को सूचना दी. घटना की सूचना पर मौके पर सूरजपोल थानाधिकारी पूनाराम जाप्ते के साथ पहुंचे और शव को उतरवाकर मोर्चरी में रखवाया गया. बताया जा रहा है कि अभी मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. फिलहाल, पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और मामले की जांच कर रही है. वहीं, अब तक सुसाइड के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है.

पिता की मौत के सदमे में अधिवक्ता ने की खुदकुशी

कोटा में पिता की मौत के गम में बेटे का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. आत्महत्या करने वाला बेटा पेशे से वकील था. पिता की मौत से आहत बेटे ने चंबल नदी में कूदकर अपनी जान दे दी है. रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस ने बुधवार को गोताखोरों की मदद से उसके शव को निकलवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.