ETV Bharat / city

उदयपुर में 'सुपर स्प्रेडर' को 24 अगस्त से पहले कोरोना की जांच कराना अनिवार्य : जिला कलेक्टर

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:28 PM IST

उदयपुर में काम करने वाले नाई, धोबी, सब्जी वाले और अन्य पब्लिक क्षेत्र में कार्य करने वाले लोगों को अब 24 अगस्त से पहले अपनी कोरोना जांच करवानी होगी. ऐसा नहीं करने पर उन्हें कार्य नहीं करने दिया जाएगा. यह कहना है उदयपुर के जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा का, जिन्होंने मंगलवार को आपात बैठक में यह फैसला लिया.

Corona test of super spreader, Corona test in Udaipur
उदयपुर में सुपर स्प्रेडरों को करवानी होगी कोरोना जांच

उदयपुर. लेक सिटी में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण के बाद अब शासन प्रशासन पूरी तरह हरकत में आ गया है. उदयपुर जिला कलेक्टर ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग के आला अधिकारियों की आपात बैठक ली.

जिला कलेक्टर ने आपात बैठक के बाद लिया फैसला

इस बैठक में फैसला लिया गया कि उदयपुर के सभी सुपर स्प्रेडर की कोरोना वायरस जांच 24 तारीख से पहले करवाई जाएगी. साथी ही जो भी व्यक्ति अपनी कोरोना वायरस की जांच नहीं करवाएगा, उसे कार्य नहीं करने दिया जाएगा. उदयपुर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि शहर के अंदर बढ़ता कोरोना संक्रमण आम जनता की लापरवाही का नतीजा है.

पढ़ें- कोटा: राहत के साथ आफत लाई बारिश, सड़कों पर जलभराव से बढ़ी मुसीबत

ऐसे में अब हमें पहले के मुकाबले और अधिक सावधान रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अपने घर में भी सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए काम करने की जरूरत है. तभी हम कोरोना को समय रहते कंट्रोल कर पाएंगे. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से उदयपुर में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.

जिले में हर दिन औसतन 30 कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं. जिसके बाद अब उदयपुर के नाई, धोबी, सब्जीवाले और अन्य पब्लिक डीलिंग करने वाले लोगों को 24 अगस्त से पहले कोरोना वायरस की जांच कराना अनिवार्य कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.