ETV Bharat / city

उदयपुर: बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से दिया समाज को कोरोना जागरूकता का संदेश

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 11:55 AM IST

उदयपुर में कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत नगर निगम और अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम संदेश प्रदर्शित कर समाज को कोरोना जागरूकता का संदेश दिया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, उदयपुर समाचार, udaipur news
बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से दिया समाज को कोरोना जागरूकता का संदेश

उदयपुर. जिले में कोरोना जन जागरूकता अभियान के तहत नगर निगम और अन्य संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बाल कलाकारों ने अपनी कला के माध्यम से कोरोना महामारी से बचाव के संदेश प्रदर्शित किए. वहीं चित्रकला के माध्यम से जागरूकता का संदेश देते हुए बच्चों ने 2 गज की दूरी मास्क है इसपर जरूरी का चित्र भी उकेरा.

बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से दिया समाज को कोरोना जागरूकता का संदेश

वहीं इसी को लेकर सहायक राज्य संगठन के बाबूलाल राजपुरोहित ने बताया कि जब से कोरोना महामारी आई है. तब से भारत स्काउट गाइड प्रदेश संगठन किस में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. वहीं एक तरफ उदयपुर मंडल की अगर बात करें तो इसमें बच्चों ने कोरोना को लेकर जन जागरूकता अभियान पोस्टर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है. वहीं इस प्रतियोगिता के तहत कोरोना को लेकर जागरूकता की बातें भी प्रकाशित की जा रही हैं.

यह भी पढ़ें: ख्बाजा गरीब नवाज का उर्स: PM मोदी की ओर से आज चादर पेश करेंगे मुख्तार अब्बास नकवी

वहीं इस दौरान मधु ने बताया कि वे पेंटिंग के माध्यम से लोगों से अपील कर रही है कि वैक्सीन आने के बाद भी हमें कोरोना को लेकर जागरूक रहना चाहिए, क्योंकि अभी भी यह महामारी पूर्णता खत्म नहीं हुई है.
इसलिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन करें, जिसे हम सब सुरक्षित रह सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.