ETV Bharat / city

उदयपुर में रोड रेज: ऑटो चालक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, मूक दर्शक बनकर वीडियो बनाते रहे लोग..

author img

By

Published : Mar 22, 2022, 12:04 PM IST

Updated : Mar 22, 2022, 12:18 PM IST

उदयपुर जिले के प्रतापनगर क्षेत्र में एक ऑटो चालक की बाइक सवार युवकों ने बुरी तरह पिटाई (Auto Driver Died in Udaipur) कर दी जिससे उसकी मौत हो गई. घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मृतक के परिजनों ने अस्पताल पहुंच कर इस घटना का विरोध किया और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है.

auto driver brutaly beaten in Udaipur viral Video
उदयपुर में ऑटो चालक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या

उदयपुर. जिले के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवकों के एक ऑटो चालक की पिटाई (Auto Driver Died in Udaipur) करने का मामला सामने आया है. आनन-फानन में घायल व्यक्ति को उदयपुर के एमबी अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामले की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोगों ने अस्पताल पहुंचकर इस घटना का पुरजोर विरोध किया. मृतक परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

वीडियो हो रहा वायरल: मिली जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र से एक ऑटो चालक भंगार का सामान लेकर डबोक स्थित अपने निवास पर जा रहा था. इसी बीच रास्ते में मोटरसाइकिल को ओवरटेक करने के दौरान उससे हल्की टक्कर लग गई. ऐसे में बाइक सवार युवकों ने ऑटो चालक को रोककर बेरहमी से मारपीट (Bikers Brutally beats Up Autodriver On Overtake In Udaipur) की. ऑटो चालक युवकों से अपनी जान की भीख मांगता रहा, लेकिन उन्होंने रहम नहीं दिखाई. वो उसे बुरी तरह पीटते रहे.

ओवरटेक पर आया गुस्सा ले ली ऑटो चालक की जान, वीडियो वायरल

इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुटने लगी लेकिन किसी ने भी इन बाइक सवार युवकों को नहीं रोका. घटनास्थल पर कई लोगों ने मारपीट का वीडियो (Auto Driver Brutally Beaten in Udaipur viral Video) बना लिया. घटना का पता चलते ही मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचकर पुरजोर विरोध करने लगे. उनका कहना था कि ये हादसा नहीं बल्कि हत्या है. पुलिस जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक शव नहीं उठाया जाएगा. फिलहाल प्रताप नगर थाना पुलिस ने मृतक के शव को एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें-दो ट्रकों में जबरदस्त भिड़ंत, आग का गोला बने ट्रक...देखें Video!

पुलिस ने बताया कि, अस्पताल से हमें एक युवक के साथ कुछ लोगों के मारपीट की सूचना मिली थी. बाइक सवार युवकों ने टेंपो को भी क्षतिग्रस्त किया. प्रतापनगर क्षेत्र के घाटा वाली माताजी के समीप मारपीट में घायल युवक को भर्ती कराया गया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. युवक मोलेला राजसमंद का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Mar 22, 2022, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.