ETV Bharat / city

उदयपुर : किरोड़ी लाल पहुंचे खेरवाड़ा, हिंसा प्रभावित परिवार को दी आर्थिक मदद

author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:20 PM IST

राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर हुए हिंसक घटनाक्रम में मारे गए 2 युवकों के परिजनों से मिलने मीणा खेरवाड़ा पहुंचे. जहां उन्होंने मृतक परिवारों को आर्थिक सहायता थी.

Kirori Lal Meena's statement, Kirori Lal Meena visits Udaipur
किरोड़ी लाल मीणा ने डूंगरपुर हिंसा प्रभावित परिवार को दी आर्थिक मदद

उदयपुर. पिछले दिनों एनएच-8 पर शिक्षक भर्ती 2018 के अनारक्षित रिक्त पड़े 1167 पदों को एसटी वर्ग से भरने की मांग को लेकर हुई हिंसा के मामले में भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सोमवार को उदयपुर व डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान राज्यसाभा डॉ. किरोड़ी लाल मीणा सबसे पहले उदयपुर जिले के खेरवाड़ा में पहुंचे, जहां पर किरोड़ी लाल मीणा ने हिंसा के दौरान खेरवाड़ा में हुई फायरिंग में मरने वाले 2 युवकों के घरों तक पहुंचे.

किरोड़ी लाल ने मृतकों के परिजनों से मुलाकात करते हुए उन्हें सांत्वना दी. वहीं, अपनी ओर से दोनों मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता भी दी. इस मौके पर डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि मृतकों को अन्य आर्थिक सहायता के मामले में वे राज्य सरकार से भी बात करेंगे. इधर अपने दौरे के दौरान राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने डूंगरपुर जिले में एनएच-8 पर हिंसा प्रभवित क्षेत्र का भी दौरा किया.

पढ़ें- पूनिया का पलटवार, कहा- प्रदेश सरकार की नाकामी छुपाने के लिए गहलोत लगाते हैं आरोप

आपको बता दें कि पिछले दिनों शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 को लेकर डूंगरपुर खेरवाड़ा में जमकर उपद्रव हुआ था. वहीं, अब इस पूरे मामले को लेकर एक बार फिर राजनीति शुरू हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.