ETV Bharat / city

उदयपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े महिलाओं से हो रही चेन स्नैचिंग की वारदात

author img

By

Published : Sep 25, 2020, 10:52 PM IST

उदयपुर में शुक्रवार को मोगरवाड़ी इलाके में दो बाइक सवार युवकों ने एक वृद्ध महिला से चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम दिया. बाइक सवार युवक वृद्ध महिला की चेन छीनकर फरार हो गए. जिसके बाद अब पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की सहायता से आरोपियों की तलाश कर रही है.

राजस्थान न्यूज, udaipur news
उदयपुर में बाइक सवारों ने दिया लूट की घटना को अंजाम

उदयपुर. लेक सिटी उदयपुर में शुक्रवार को मोगरवाड़ी इलाके में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक वृद्ध महिला के साथ दो बाइक सवार युवकों ने सरेराह चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. बता दें कि इस पूरी घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके आधार पर पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है और बदमाशों की तलाश में जुटी है.

उदयपुर में बाइक सवारों ने बुजुर्ग महिला से चेन छीने

उदयपुर के मोगरावाड़ी क्षेत्र रोशन लाल पब्लिक स्कूल वाली गली में शुक्रवार शाम मास्क पहनकर स्कूटी पर आए दो अज्ञात बदमाशों ने एक वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन झपटकर फरार हो गए. घटना वृद्ध माता जी के घर से कुछ ही दूरी पर हुई. महिला के चिल्लाने पर उनके पति दौड़कर बाहर आए तब तक बदमाश फरार हो गए थे.

वहीं, अब इस पूरे मामले की जांच उदयपुर पुलिस कर रही है और बदमाशों की तलाश में जुट गई है. हालांकि इस दौरान वहां लगे सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की इस काली करतूत का लेखा-जोखा रिकॉर्ड हो गया है. जिसमें अपाचे मोटरसाइकिल पर दो बदमाश वृद्धा के गले से चेन खींचते साफ दिखाई दे रहे हैं.

पढ़ें- उदयपुर में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का संक्रमण, कलेक्टर ने बुलाई आपात बैठक

बता दें कि लॉकडाउन के बाद उदयपुर में चोरी और अपराध की घटनाओं में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है ऐसे में अब देखना होगा बढ़ती क्राइम की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.