ETV Bharat / city

ACB Action Against Corruption: आबकारी विभाग के 2 अधिकारियों और खनिज भवन के अभियंता पर ACB की बड़ी कार्रवाई

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 2:59 PM IST

Updated : Jan 6, 2022, 9:14 PM IST

राजस्थान एसीबी भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार (ACB Action Against Corruption) ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम देने में लगी हुई है. एसीबी ने गुरुवार को उदयपुर में आबकारी विभाग के 2 अधिकारियों को रिश्वत राशि लेते हुए दबोचा है.

udaipur Anti Corruption Bureau
udaipur Anti Corruption Bureau

उदयपुर. जिले में एसीबी की टीम ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई (Rajasthan ACB Action Against Corruption) को अंजाम दिया है. उदयपुर एसीबी की टीम ने आबकारी विभाग के 2 अधिकारियों को रिश्वत राशि लेते हुए दबोचा है.

शराब की दुकान से मासिक बंदी

जानकारी के अनुसार आबकारी निरीक्षक गोपी लाल साल्वी और आबकारी के प्रहराधिकारी महेन्द्र जाट को एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा है. दोनों अधिकारी शराब की दुकान से मासिक बंदी के रूप में रिश्वत ले रहे थे. एसीबी ने आरोपीयों से 25 हजार रुपए की रिश्वत राशि भी बरामद की है.

यह भी पढ़ें - डीजी एसीबी बीएल सोनी बोले- रिश्वत देकर शॉर्टकट से निकलने की जुगत ना करें युवा...जानिए क्या है 2022 एक्शन प्लान

परिवादी की शिकायत पर हुई कार्रवाई

ACB की टीम ने कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार और एसीबी के एएसपी उमेश ओझा के निर्देशन में कार्रवाई (Anti Corruption Bureau Action in Rajasthan) को अंजाम दिया है. उदयपुर एसीबी टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा ने बताया कि परिवादी की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई थी. परिवादी 2 लाइसेंसी शराब की दुकानों को संचालित करता है. ऐसे में आबकारी निरीक्षक गोपी लाल साल्वी और आबकारी के प्रहराधिकारी महेन्द्र जाट शराब की दुकान संचालित करने वाले परिवार से रिश्वत राशि की मांग कर रहे थे.

यह भी पढ़ें - भीलवाड़ा एसीबी की कार्रवाई : उधार के पैसे की उगाही के लिए कांस्टेबल ने दलाल के जरिये ली 15 हजार की रिश्वत, गिरफ्तार

शिकायत के बाद एसीबी की टीम ने पूरे मामले पर सत्यापन करवाया. मामले की पुष्टि होने के बाद एसीबी की टीम ने जाल बिछाकर इन दोनों ही भ्रष्ट अधिकारियों को रंगे हाथों दबोच लिया. फिलहाल एसीबी की टीम दोनों अधिकारियों से कड़ी पूछताछ करने में जुटी हुई है. इस पूरे ट्रेप की कार्रवाई में कुछ और अधिकारियों के नाम भी सामने आने की संभावना जताई जा रही है.

उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई

जयपुर एसीबी की टीम ने एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर जयपुर, अजमेर और उदयपुर स्थित तीन विभिन्न ठिकानों पर तलाशी अभियान चलाया है. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के भ्रष्टाचार के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस नीति और भ्रष्ट लोक सेवक पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए ब्यूरो मुख्यालय ने योगेंद्र सिंह सहवाल अधीक्षक अभियंता सतकेता खनिज भवन, उदयपुर के विरोध का सत्यापन किया. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में पुलिस स्पेशल यूनिट द्वितीय मुख्यालय जयपुर के नेतृत्व में जयपुर, अजमेर, उदयपुर के चौकियों के सहयोग से टीमों का गठन किया और उनके तीन विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्रवाई की.

यह भी पढ़ें- Kota ACB Work Report 2021 : भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई में बारां सबसे फिसड्डी, कोटा और भरतपुर सबसे आगे

ब्यूरो की प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार योगेंद्र सिंह सहवाग अधीक्षक अभियंता सतकेता खनिज भवन उदयपुर कि ओर से लगभग 1.63 करोड़ की परिसंपत्तियों अर्जित करने का अनुमान है. जो उनकी वैघ आय से 512% अधिक है.

Last Updated : Jan 6, 2022, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.