ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी, लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

author img

By

Published : Mar 31, 2020, 8:29 AM IST

कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में जारी लॉकडाउन की पालना सुनिश्चित करने के लिए श्रीगंगानगर पुलिस अब ड्रोन का इस्तेमाल करने वाली है. ड्रोन के जरिए पूरे शहर के हर गली- मुहल्लों पर नजर रखी जाएगी और कोई भी व्यक्ति बाहर घूमते मिला तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस रखेगी अब ड्रोन से नजर, Police will keep an eye by drone
पुलिस रखेगी अब ड्रोन से नजर

श्रीगंगानगर. कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के चलते लॉकडाउन की पालना कराने के लिए अब जिला पुलिस ने नया प्रयोग किया है. लॉकडाउन के तहत शहर के चप्पे-चप्पे पर अब ड्रोन से नजर रखी जाएगी. इसी के तहत सोमवार शाम को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ट्रायल किया गया. ड्रोन से यदि कहीं लोग घरों से बाहर दिखेंगे, तो पुलिस भेजकर तत्काल कार्रवाई कराई जाएगी.

श्रीगंगानगर में ड्रोन से रखी जाएगी निगरानी

पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि लॉकडाउन की पालना को लेकर शहर में पूरी तरह निगरानी करने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात है. लेकिन गलियों, मोहल्लों में भी निगरानी के लिए पुलिस ने नया प्रयोग किया है. इसमें अब ड्रोन से इलाके पर निगरानी की जाएगी. पुलिस अधीक्षक ने बताया की जिला कलेक्टर से आर्थिक सहायता लेकर ड्रोन खरीदे जाएंगे. जिला मुख्यालय पर ड्रोन कामयाब रहा, तो उस्के बाद उपखंड स्तर पर पुरे जिले में ड्रोन से नजर रखी जाएगी.

पढ़ें: भारत में कोरोना : तेलंगाना में पांच मरीजों की मौत, केरल में सर्वाधिक 202 मरीज

लॉकडाउन के दौरान निगरानी रखने के लिए ड्रोन को अलग-अलग जगह से इलाके में चक्कर लगाया जाएगा. जिससे गली मोहल्लों की स्थिति को भी देखा जा सकेगा. यदि यहां ड्रोन से लोग दिखते हैं, तो तत्काल पुलिस जाप्ता भेजा जाएगा और वहां लॉकडाउन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ड्रोन का ट्रायल किया गया. ड्रोन शहर में काफी दूरी तक गया और स्क्रीन पर सब कुछ साफ नजर आ रहा था. इससे यह भी पता चलेगा कि पुलिसकर्मी कहां-कहां तैनात हैं और पुलिस गश्त के वाहनों की स्थिति क्या है. ट्रायल के दौरान पुलिस अधीक्षक एडिशनल एसपी सहीराम बिश्नोई सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.