Sriganganagar: दोस्त ने दोस्त के खिलाफ रचा षड्यंत्र और...जानिए पूरा माजरा

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 10:12 AM IST

Loot from agent in sriganganagar

श्रीगंगानगर पुलिस ने शुक्रवार को फाइनेस कंपनी के एजेंट से नगदी लूटने (Loot from agent in sriganganagar) के आरोप में चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने लूट की वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी जब्त कर लिया है. पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है.

श्रीगंगानगर. जिला पुलिस ने शुक्रवार को चार बदमाशों को एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी के एजेंट से नगदी लूटने (Loot from agent in sriganganagar) के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोनू, दीवान, प्रेमनाथ और अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. बाइक सवार आरोपियों ने नहर के पास लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार स्वतंत्र माइक्रो फाइनेंस कंपनी में सेल्समैन के रूप में काम करने वाले युवक रोबिन सिंह से गुरुवार दोपहर 2-जी (सेकंड) के समीप नहर के पास मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने नगदी लूट ली थी. रोबिन सिंह गांव में महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों से लोन कलेक्शन के रुपए लेकर अपने कार्यालय श्रीगंगानगर आ रहा था. उसके पास 1 लाख 84 हजार रुपए थे. नहर के पास रोककर युवकों ने नगदी लूटने के साथ ही उसका मोटरसाइकिल नहर में फेंक दिया.

पढ़ें- Mobile Thieves arrested: अलवर में मोबाइल लूटने वाली गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार

रोबिनसिंह की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ लूट का मामला (Loot from agent in sriganganagar) दर्ज किया गया. आरोपी लुटेरों का सुराग लगाने में सिपाही कैलाशचंद्र की अहम भूमिका रही. इस सिपाही की ओर से दी गई सूचनाओं के आधार पर सोनू, दीवान और प्रेमनाथ को अलग-अलग स्थानों से काबू कर लिया गया. पूछताछ में पता चला कि अक्षय कुमार ने इनका सहयोग किया था. अक्षय कुमार को मालूम था कि रोबिनसिंह उसके गांव में कलेक्शन करने के लिए आता जाता है.

पढ़ें- Alwar Bank Loot : हथियार की नोक पर 10 मिनट में लूटे तीन लाख रुपए

सब इंस्पेक्टर रामभज ने बताया कि अक्षय फाइनेंस कंपनी के एजेंट रोबिनसिंह का भी जानकार था. इस कारण उसे पता रहता था कि रोबिनसिंह के पास आमतौर पर कलेक्शन की काफी रकम होती है. उसी ने ही सोनू, दीवान और प्रेमनाथ के साथ मिलकर रोबिनसिंह को लूटने का षड्यंत्र रचा. रोबिनसिंह के आने-जाने की रेकी कर अपने इन तीन साथियों को उसके बारे में बताया और दोपहर बाद लूट की वारदात (Loot from agent in sriganganagar) को अंजाम दे दिया गया. वारदात में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल जब्त कर लिया गया है. एजेंट का नहर में फेंका गया मोटरसाइकिल अभी नहीं मिला है. गिरफ्तार युवकों से लूट की रकम बरामद करने के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.