सीकर. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पहली पुण्यतिथि पर शुक्रवार को सीकर सांसद कार्यालय में श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई का कार्यकाल हमेशा याद किया जाएगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, चतुर्भुज सड़क योजना और नदियों को जोड़ने की जो योजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई लेकर आए थे उससे बड़ी योजना आज तक देश में नहीं आई.
पढ़ें- उदयपुरः अंडर पास में फंसी स्कूल बस.... छात्रों ने बस पर बैठ बचाई अपनी जान
सांसद ने ये भी कहा कि अटल जी का जीवन हमेशा से प्रेरणा स्रोत रहा है. भारतीय जनता पार्टी की स्थापना से लेकर पार्टी को यहां तक पहुंचाने में अटल जी का सबसे बड़ा योगदान रहा है उन्होंने पार्टी को दो से 303 सीटों पर पहुंचाया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद सीकर सांसद ने अपने कार्यालय में जन सुनवाई भी की.