ETV Bharat / city

सीकर में जांगिड़ समाज ने भरी हुंकार, दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर में होगा आंदोलन

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 4:00 PM IST

सीकर में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद सोमवार को मामले को लेकर जांगिड़ समाज ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही कार्रवाई नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

rajasthan news, sikar news
जांगिड़ समाज ने बालिका के साथ हुए दुष्कर्म मामले में की कार्रवाई की मांग

सीकर. जिले में एक नाबालिक बालिका से दुष्कर्म के मामले में जांगिड़ समाज ने आंदोलन की राह पकड़ी है. जांगिड़ समाज के लोगों ने सीकर में सभा की और इसके बाद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. समाज के लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.

जांगिड़ समाज ने बालिका के साथ हुए दुष्कर्म मामले में की कार्रवाई की मांग

जानकारी के मुताबिक सीकर शहर में रहने वाली जांगिड़ समाज की एक नाबालिग बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म की वारदात हुई थी. इस मामले में 26 सितंबर को उद्योग नगर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था. समाज का आरोप है कि इस घटना का मुख्य आरोपी भिया राम यादव अभी भी फरार चल रहा है.

पुलिस एक महीने बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है और अब पीड़िता के परिवार जनों पर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा है. जांगिड़ समाज के प्रदेश भर के लोग आज इकट्ठे हुए और उन्होंने आंदोलन का ऐलान किया. समाज के इस आंदोलन को कई अन्य संगठनों ने भी समर्थन दिया.

पढ़ें- कोरोना के कारण 40 फीसदी तक घटी वाहनों की बिक्री, ट्रैक्टर की ओर बढ़ा लोगों का रूझान

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रवि शंकर शर्मा ने बताया कि कई बार इस मामले में अधिकारियों को ज्ञापन दिए जा चुके हैं, लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर अब भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो प्रदेश भर में आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.