ETV Bharat / city

बेखौफ डकैत! व्यापारियों पर दिन दहाड़े हमला कर 35 लाख रुपए लूटे

author img

By

Published : May 14, 2021, 10:41 PM IST

सीकर के लक्ष्मणगढ़ कस्बे में शुक्रवार को दिन दहाड़े व्यापारी से 35 लाख रुपए लूट लिए गए. एक व्यापारी का पोता दुकानदारी की राशि तीन थैलों में रखकर घर जा रहा था. इसी दौरान चार बदमाशों ने सुरेका भवन के पास हमला कर उससे रुपए लूटकर फरार हो गए.

क्राइम इन सीकर  रुपए लूटे  लूट इन सीकर  35 लाख रुपए लूटे  लक्ष्मणगढ़ न्यूज  क्राइम इन राजस्थान  Crime in Rajasthan  Laxmangarh news  Robbed 35 lakh rupees  Booty in seeker  Looted money  Crime in Sikar  Fatehpur News
व्यापारी पर हमला कर 35 लाख रुपए लूटे

फतेहपुर (सीकर). लक्ष्मणगढ़ कस्बे में शुक्रवार को दिन दहाड़े व्यापारी से 35 लाख रुपए की डकैती का मामला सामने आया है. यहां अनाज गोदाम स्थित सांवरमल रतनलाल फर्म से व्यापारी रतनलाल का पोता अंकित दुकानदारी की राशि तीन थैलों में रखकर घर जा रहा था. इसी दौरान चार डकैतों ने सुरेका भवन के पास हमला कर उससे रुपए छीन लिए. पिता और चाचा बचाने आए तो उन पर भी धावा बोल दिया. घटना में हेलमेट पहने होने पर भी अंकित गंभीर घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया गया है. सूचना पर सीकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक श्रणव कुमार मौके पर पहुंचे. नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र शर्मा का बयान...

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा ने बताया, डकैत एक सफेद रंग की कार में सवार होकर आए थे. पीड़ितों के अनुसार अंकित रुपए लेकर रवाना हुआ तो सुरेका भवन के पास वे नीम के पेड़ के नीचे खड़े थे. जहां से अंकित के गुजरते ही उन्होंने उस पर हमला कर दिया. उससे रुपयों से भरे तीनों बैग छीन लिए. इसी बीच दुकान से उसके पिता रवि और प्रमोद बचाने आए तो डकैतों ने उन पर भी हमला कर दिया. शोर सुनकर नजदीकी लोग पहुंचते, उससे पहले ही डकैत रुपए लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, दो तस्कर गिरफ्तार

घटना में अंकित को गहरी चोट लगने पर नजदीकी लोगों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रेफर किया गया. सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक श्रणव कुमार मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद सीकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र शर्मा भी वहां पहुंच गए. मौका मुआयना कर उन्होंने पीड़ितों से बात की. नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश अब भी जारी है.

यह भी पढ़ें: विद्युत निगम का PASS लगाकर तस्करी, साढ़े 13 किलो अफीम जब्त

हेलमेट टूटा, चाचा पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास

डकैतों ने अंकित पर जबरदस्त हमला किया, जिससे उसके हेलमेट के भी टुकड़े हो गए. जब रवि और प्रमोद उसे बचाने आए तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया और प्रमोद पर भी गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की. गनीमत से दोनों को ज्यादा चोट नहीं लगी. घटना के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने घटना का विरोध करते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की. लोगों का आक्रोश देखते हुए पुलिस ने समझाइश कर आरोपियों की जल्द धरपकड़ का आश्वासन दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.