Firing In Sikar: बाल बाल बचा दूल्हा, बारात में आए युवक पर हमला... कार सवारों ने फायरिंग बाद किया अगवा

author img

By

Published : Sep 8, 2022, 12:56 PM IST

Updated : Sep 8, 2022, 1:28 PM IST

Attack in Barat

सीकर जिले में बुधवार देर रात बदमाश शादी में फायरिंग (Firing In Sikar) कर एक युवक का किडनैप कर ले गए. गाड़ी में युवक से मारपीट की और पैर तोड़कर सड़क पर फेंककर चले गए. जिस युवक के साथ मारपीट हुई वह गाड़ी में सवार होकर घोड़ी पर बैठे दूल्हे के पीछे चल रहा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सीकर. जिले के खाटूश्यामजी इलाके के गोरधनपुरा गांव में बुधवार रात को बारात में आए लोगों ने आपसी रंजिश को लेकर फायरिंग (Firing in Barat at Khatushyamji) कर दी. इस दौरान बदमाशों ने एक युवक का अपहरण भी कर लिया और उसके पैर तोड़ कर भदाला की ढाणी में सड़क किनारे पटक गए. अचानक हुई घटना के बाद शादी में एकबारगी अफरा-तफरी का माहौल बन गया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे. वहीं, जिस युवक के साथ मारपीट हुई वह गाड़ी में सवार होकर घोड़ी पर बैठे दूल्हे के पीछे चल रहा था. हालांकि पुलिस अभी फायरिंग जैसी घटना से इनकार कर रही है.

जानकारी के अनुसार गोरधनपुरा निवासी दानाराम वर्मा की बेटी की शादी थी और रेवासा से बारात आई थी. बारात में निमेड़ा निवासी रोशन लाल भी आया हुआ था और गाड़ी में सवार होकर दूल्हे की घोड़ी के पीछे पीछे ही चल रहा था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इसी दौरान बोलेरो गाड़ी में सवार लोगों ने रोशन लाल की कार पर फायरिंग शुरू कर दी. बाद में आरोपियों ने रोशनलाल को कार से बाहर निकाल लिया और अपनी गाड़ी में डाल कर ले गए.

आरोपियों ने रोशनलाल के साथ रास्ते में मारपीट की और उसके दोनों पैर तोड़ने के बाद उसे भदाला की ढाणी बस स्टैंड पर सड़क किनारे पटक गए. बाद में स्थानीय लोगों ने घायल रोशनलाल को पलसाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीकर रेफर किया गया.

बाल बाल बचा दूल्हा: घटना के समय दूल्हा मुकेश घोड़ी पर बैठा था. तोरण के लिए दुल्हन के घर जा रहा था. इस दौरान अचानक हुई फायरिंग को लोगों ने पटाखों की आवाज समझा लेकिन जब कार के ऊपर खड़े युवक को फायरिंग करते देखा तो दहशत में आ गए. बाद में दूल्हे सहित लोग शादी वाले घर में घुस गए और आरोपी पीड़ित रोशनलाल की कार में तोड़फोड़ करने लगे. जब आरोपी मौके से चले गए तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली और पुलिस को सूचना दी. बारात में फायरिंग और युवक के साथ मारपीट की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के साथ रींगस डिप्टी कन्हैयालाल व सीकर शहर डिप्टी वीरेंद्र कुमार मौके पर पहुंच गए.

पढ़ें-चौकीदार की धारदार हथियार से हत्या, परिजनों और प्रशासन में सहमति के बाद हुआ पोस्टमार्टम

आपसी रंजिश में हमला: आरोपी और पीड़ित आपस में परिचित हैं. दोनों पक्षों के बीच आपस में रुपयों के लेन-देन को लेकर विवाद चल रहा है. इसी को लेकर आरोपियों ने रोशन लाल और सुनील कुमार से मारपीट की. बताया जा रहा है कि चूंकि सुनील कुमार मौके से भाग गया तो वो बच गया. वहीं रोशन लाल को आरोपी मौके से उठा ले गए. आरोपियों में रेवासा निवासी कानाराम गुर्जर सहित पांच-छह लोगों के नाम सामने आ रहे हैं.

Last Updated :Sep 8, 2022, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.