ETV Bharat / city

सीकर: नीमकाथाना में सस्ता कछुवा खरीदकर महंगे दामों में बेचने के बहाने लाखों की ठगी, 1 गिरफ्तार

author img

By

Published : May 21, 2021, 9:04 PM IST

सीकर में नीमकाथाना इलाके के पाटन पुलिस ने सस्ते दामों में कछुवा खरीदकर महंगे दामों में बेचने के बहाने लाखों की ठगी करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

क्राइम न्यूज  कछुए का सौदा  कछुआ खरीदना बेचना  ठगी  Cheating  Buy and sell turtle  Turtle deal  Crime news  Neemkathana news
महंगे दामों में बेचने के बहाने लाखों की ठगी

नीमकाथाना (सीकर). पाटन पुलिस ने सस्ते दामों में कछुवा खरीदकर महंगे दामों में बेचने के बहाने लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. पाटन पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी डोकन निवासी किशनलाल को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, पाटन पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और रुपए बरामदगी का प्रयास कर रही है.

पाटन थाना अधिकारी, बृजेश तवर का बयान...

पाटन थाना अधिकारी बृजेश तंवर ने जानकारी देते हुए बताया, दरीबा निवासी किशोरीलाल ने पाटन थाने में उपस्थित होकर मामला दर्ज करवाया. उसका लड़का मनोज और पड़ोसी दिनेश किशन बावरिया के यहां पर बिजली फिटिंग का कार्य करने के लिए जाते थे, जिससे दोनों की आपस में जान-पहचान हो गई थी. कुछ दिन बाद मनोज और दिनेश को झांसे में लेकर कछुआ सस्ते दामों में खरीदकर महंगे दामों में बेचने का मोटा मुनाफा देने के सपने दिखाए.

यह भी पढ़ें: अलवर: भिवाड़ी में मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, घटना बीते साल की

इन दोनों को अपने साथ ले जाकर अपने साथियों से कछुवा मांगकर इनसे चार लाख रुपए हड़प लिए और कछुआ मरा हुआ बताकर रुपे वापस नहीं लौटाए. रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी, जिस पर पाटन थाने में मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए डोकन निवासी किशनलाल बावरिया को गिरफ्तार किया है. फिलहाल, आरोपी से पूछताछ कर उसके साथियों से रुपए बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.