ETV Bharat / city

राजू देवी ब्लाइंड मर्डर: पीछा छुड़ाने के लिए प्रेमी ने की थी प्रेमिका की हत्या, 2 गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 10:40 PM IST

Updated : Oct 6, 2020, 10:48 PM IST

नागौर के खाटू बड़ी थाना एरिया में हुए ब्लाइंड मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मर्डर केस में प्रेमी ने ही पीछा छुड़ाने के मकसद से प्रेमिका की हत्या की थी. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

राजू देवी ब्लाइंड मर्डर केस  खाटू बड़ी थाना पुलिस  पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़  मर्डर का खुलासा  nagaur news  murder in nagaur  Murder Revealed  Raju Devi Blind Murder Case  Khatu Badi Police Station  Superintendent of Police Shweta Dhankad
राजू देवी ब्लाइंड मर्डर केस में दो लोग गिरफ्तार

नागौर. खाटू बड़ी थाना पुलिस ने विवाहिता राजू देवी ब्लाइंड मर्डर मामले का खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस जांच में सामने आया कि राजू देवी के प्रेमी ने ही उसकी हत्या की थी. प्रेमी निंबाराम ने राजू देवी से पीछा छुड़ाने के मकसद से उसकी हत्या की बात कबूल की है.

राजू देवी ब्लाइंड मर्डर केस में दो लोग गिरफ्तार

बता दें कि 28 सितंबर की रात में निंबाराम ने अपने दोस्त मुकेश के साथ मिलकर राजू को पानी की हौद में डाल दिया था, जिससे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई थी. बाद में दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए. जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनकड़ ने बताया कि 30 सितंबर की सुबह राजू देवी के पिता ने खूंखुना थाने में उसकी गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था और 2 अक्टूबर के दिन खाटू बड़ी थाना इलाके के राजपुरा के पास पानी के हौद में राजू देवी का शव मिला था.

यह भी पढ़ें: ब्लैकमेल करने वाली महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजू देवी के पिता की रिपोर्ट पर खाटू बड़ी थाना पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी थी. इसके लिए तीन विशेष टीमें बनाई गई थी, जिन्होंने त्वरित अनुसंधान किया और फोन कॉल डिटेल के आधार पर यह सामने आया कि निंबाराम और राजू देवी में प्रेम-प्रसंग चल रहा था. निंबाराम ने ही राजू देवी से पीछा छुड़ाने के मकसद से उसको 28 सितंबर की रात को बुलाया था. राजू देवी घर से नगदी और जेवरात लेकर निंबाराम के साथ आ गई थी.

राजपुरा के पास एक सार्वजनिक पानी के हौद के पास निंबाराम, राजू देवी को शराब पिलाई. इसी दरमियान राजू देवी और निंबाराम में किसी बात पर विवाद हो गया. इस पर आक्रोश में आकर निंबाराम ने अपने दोस्त मुकेश के साथ मिलकर राजू देवी को पानी के हौद में डाल दिया था. राजू देवी पानी में डूबने लगी तो दोनों ने उसे निकालने की कोशिश भी की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए और मौके से फरार हो गए थे.

यह भी पढ़ें: बीकानेर में युवती ने 3 लोगों पर दो साल पहले दुष्कर्म करने का लगाया आरोप, मामला दर्ज

मौजूद साक्ष्यों, कॉल डिटेल्स और अन्य जानकारियों के आधार पर खाटू बड़ी थाना पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया. पुलिस ने वारदात के समय काम में ली गई गाड़ी और राजू देवी का मोबाइल फोन दोनों आरोपियों से बरामद कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस नगदी और जेवरात जो राजू देवी अपने साथ लाई थी, उसके बारे में दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Oct 6, 2020, 10:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.