ETV Bharat / city

नागौर : थांवला थानाधिकारी दीनदयाल निलंबित, जानें पूरा मामला

author img

By

Published : Oct 26, 2020, 7:47 PM IST

नागौर जिले के थांवला थानाधिकारी दीनदयाल को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि थानाधिकारी अवैध रूप से बजरी खनन के मामले की जांच के लिए कमेटी आने की जानकारी के बावजूद वह बिना सूचना अनुपस्थित रहे थे. ऐसे में एसपी ने सोमवार को उन्हें निलंबित कर दिया.

Thanala Police Officer Deendayal suspended, थांवला थानाधिकारी दीनदयाल निलंबित
थांवला थानाधिकारी दीनदयाल निलंबित

नागौर. थांवला थानाधिकारी दीनदयाल को सोमवार को निलंबित किया गया है. रियांबड़ी इलाके में अवैध रूप से बजरी खनन के मामले की जांच करने के लिए टीम आने की जानकारी होने के बावजूद थानाधिकारी दीनदयाल बिना उच्चाधिकारियों को जानकारी दिए अनुपस्थित रहे थे. इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए एसपी श्वेता धनकड़ ने एक आदेश जारी कर थांवला थानाधिकारी दीनदयाल को निलंबित किया है.

Thanala Police Officer Deendayal suspended, थांवला थानाधिकारी दीनदयाल निलंबित
बजरी खनन टीम को बिना बताए रहे थे अनुपस्थित

जानकारी के अनुसार, नागौर जिले के रियांबड़ी इलाके में बजरी के अवैध खनन की जांच करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 25 अक्टूबर को उच्च स्तरीय टीम जांच के लिए आई थी. जिसकी थांवला थानाधिकारी दीनदयाल को जानकारी थी, लेकिन फिर भी वह बिना उच्चाधिकारियों को जानकारी दिए अनुपस्थित रहे. इस पर एसपी ने सोमवार को एक आदेश जारी कर उन्हें निलबिंत किया है.

पढ़ें- नागौरः LMHRC में की गई नामांकन वापसी की प्रक्रिया, दो प्रत्याशियों ने वापस लिए नाम

इस आदेश में लिखा है कि थांवला थाना इलाके में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर अवैध रूप से बजरी खनन के सत्यापन के लिए उच्च स्तरीय टीम 25 अक्टूबर को आई थी. इसकी जानकारी होने के बावजूद भी पुलिस उपनिरीक्षक और थांवला थानाधिकारी दीनदयाल अपने थाना क्षेत्र में नहीं रहकर जयपुर चले गए. इसे अनुशासनहीनता मानते हुए एसपी श्वेता धनकड़ ने उन्हें निलंबित किया है. इसके साथ ही थांवला थानाधिकारी दीनदयाल के।खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.