गैंगेस्टर संदीप शेट्टी हत्याकांड: एसओजी ADG अशोक राठौड़ पहुंचे नागौर, 7 टीमों का गठन

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 11:20 AM IST

Gangster Sandeep Shetty Murder Case

नागौर जिले में सोमवार को कोर्ट के बाहर गैंगस्टर संदीप शेट्टी की शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी (Gangster Sandeep Shetty Murder) थी. इसके बाद एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ देर रात नागौर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की.

नागौर. सोमवार को गैंगस्टर संदीप शेट्टी की शूटरों ने कोर्ट के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी (Gangster Sandeep Shetty Murder) थी. इस हत्याकांड मामले में एसओजी एडीजी अशोक राठौड़ और अजमेर रेंज आईजी रुपिंदर सिंह सोमवार देर रात नागौर पहुंचे. नागौर के एसपी ऑफिस में एडीजी अशोक राठौड़ ने एसपी राममूर्ति जोशी, एएसपी राजेश मीना सहित पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. एडीजी ने बैठक के दौरान गैंगेस्टर संदीप बिश्नोई उर्फ संदीप शेट्टी की हत्या के कारणों और आरोपियों की पहचान, गैंगवार और गिरफ्तारी जैसे बिंदूओं पर चर्चा करने के जरूरी निर्देश जारी किए.

बैठक के बाद एडीजी अशोक राठौड़ ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गैंगेस्टर संदीप शेट्टी की हत्या मामले में आईजी रुपिंदर सिंह और एसपी राममूर्ति जोशी ने घटना, कारणों और आरोपियों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटा ली है. एडीजी ने कहा नागौर पुलिस ने 5 नामजद आरोपियों को चिन्हित कर लिया है और अब गिरफ्तारी के प्रयास चल रहे हैं. उधर संदीप शेट्टी की हत्या की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन भी नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंच गए. मामले में पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई को पूरा किया है. सोमवार रात करीब 2:30 बजे संदीप शेट्टी का शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

पढ़ें: राजस्थानः नागौर कोर्ट के बाहर बदमाशों ने की हरियाणा के गैंगस्टर की हत्या, घटना का वीडियो आया सामने

बाइक पर आए शूटरों ने की थी फायरिंग: नागौर कोर्ट के बाहर सोमवार दोपहर में पांच शूटरों ने गैंगस्टर संदीप शेट्टी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. ये पांचों शूटर दो बाइक पर आए थे और संदीप शेट्टी जैसे ही कोर्ट से बाहर निकला, घात लगाकर बैठे इन शूटरों ने संदीप पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. एक शूटर ने पीछे से संदीप शेट्टी के ठीक बराबर आकर संदीप शेट्टी के कनपठी पर गोली मारी. इस दौरान गैंगेस्टर शेट्टी वहीं गिर गया. जिसके बाद शूटरों ने उस पर और फायरिंग की. जिसके कारण संदीप शेट्टी के साथ मौजूद उसके साथी रवि पूनिया और धर्मवीर के भी पैर और जांघ में गोली लगी. हालांकि ये दोनों अभी दोनों खतरें से बाहर बताए जा रहे हैं.

जानकारी के अनुसार शूटआउट को अंजाम देने वाली गैंग हरियाणा की है. वहीं, इस हत्याकांड को अंजाम देने की वजह गैंगवार, पुरानी रंजिश या सुपारी लेकर हत्या करना है. इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. नागौर के नरेंद्र हत्याकांड मामले में संदीप शेट्टी नागौर जेल में बंद था और 12 सितंबर को ही संदीप शेट्टी की जमानत हुई थी. पुलिस ने बताया कि पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया है कि पूरे मामले को लेकर 7 टीमों का गठन कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.