ETV Bharat / city

रिश्ते शर्मसार : नागौर में नाबालिग ने पिता पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 21, 2020, 12:59 PM IST

नागौर में रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. महिला थाना में एक नाबालिग ने अपने पिता ने खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है.

rape by father in nagaur, rape in nagaur, नागौर रेप मामला, नागौर ताजा हिंदी खबर, राजस्थान की खबर
पिता ने किया बेटी के साथ दुष्कर्म

नागौर. जिले के महिला थाने इलाके में पिता ने रिश्ते को तार-तार कर दिया. एक नाबालिग किशोरी ने अपने ही पिता के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाया है. महिला थाना ने पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

जांच अधिकारी अमराराम बिश्नोई ने बताया, कि एक पिता ने अपनी ही बेटी से कई बार दुष्कर्म किया है. जिसकी वजह से नाबालिग पिछले काफी दिनों से डिप्रेशन में थी. बीती रात फिर दुष्कर्म की नियत से पिता ने छेड़छाड़ शुरू कर दी. जिसके बाद पीड़िता भाग निकली. पीड़िता की ओर से लिखित में FIR देने के बाद उसका मेडिकल मुआयना कराया जा रहा है. आरोपी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ शुरू कर दी गई है.

पिता ने किया बेटी के साथ दुष्कर्म

यह भी पढे़ं- डूंगरपुर: निजी क्लीनिक पर इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत, संचालक फरार

नाबालिग किशोरी ने लिखित रिपोर्ट में बताया कि पिछले कई सालों से उसके पिता उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है. बेटी ने जब इसका विरोध किया, तो उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकियां भी दी गई. जिससे परेशान किशोरी ननिहाल जाने का बहाना करके घर से निकली और महिला थाने में आकर सारी बात बताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.