ETV Bharat / city

नागौरः पंचायती राज चुनाव की सरगर्मियां तेज...जिला परिषद के 47 वार्डों के लिए अब तक 9 उम्मीदवार मैदान में

author img

By

Published : Nov 6, 2020, 10:51 PM IST

नागौर पंचायती राज चुनाव को लेकर तैयारियां जोरो पर है. ऐसे में जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीद्वारों के लिए नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश किए जा रहे हैं. अब तक जिला परिषद के 47 वार्डों के लिए अब तक 9 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है.

Panchayati Raj Election 2020, नागौर पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज
47 वार्डों के लिए अब तक 9 उम्मीदवार

नागौर. पंचायती राज चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है. जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्य के पद पर चुनाव लड़ने वाले उम्मीद्वारों के लिए नाम निर्देशन पत्र रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष पेश किए जा रहे हैं. रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की भारी भीड़ देखी जा रही है.

47 वार्डों के लिए अब तक 9 उम्मीदवार

इसके साथ ही आवेदन करने पहुंच रहे उम्मीदवारों की मेडिकल टीमों के द्वारा थर्मल गन से जांच करने के बाद ही कार्यालय के अंदर आने की अनुमति दी जा रही है. वहीं उम्मीदवारों के साथ अधिक भीड़ को कार्यालय के अंदर आने की अनुमति नहीं दी जा रही है. जिससे कोविड-19 की गाइडलाइन की पालना होने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग की पालना होती रहे.

उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम नागौर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला परिषद के 47 वार्डों के लिए अब तक 9 उम्मीदवारों द्वारा नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया गया है. इसके साथ ही 15 पंचायत समिति सदस्य के लिए अब तक 70 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए गए हैं. उप जिला निर्वाचन अधिकारी और एडीएम नागौर मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पंचायत राज चुनाव को लेकर अंतिम तिथि सोमवार 9 नवंबर की सुबह 11 से शाम 3 बजे तक रहेगी.

प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा मंगलवार 10 नवंबर को प्रातः 11 बजे से की जाएगी. नाम वापसी बुधवार 11 नवंबर की अपराह्न 3 बजे तक की जा सकेगी और चुनाव चिन्हों का आवंटन और चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 11 नवंबर को ही नाम वापसी के बाद किया जाएगा. जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्य के लिए नवंबर-दिसंबर माह में होने वाले चुनाव चार चरणों में करवाए जाने हैं. इसके लिए प्रथम चरण मे जायल नागौर मुंडवा खीवसर में 857 मतदान चयनित किए गए है. जहां 6 लाख बीस हजार 979 मतदाता मतदान करेगे.

पढे़ंः एलिवेटेड रोड हादसा : Audi कार चालक युवती पुलिस हिरासत में, दूसरी तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

पंचायत समिति क्षेत्रों और जिला परिषद वार्डों में 23 नवंबर को होना है. इसकी पूरी तैयारी निर्धारित अवधि में कर ली जाए. नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की शुरूआत चार नवंबर से हो चुकी है. द्वितीय चरण मे डेगाना मेडता रियाबडी भैरुन्दा में 670 मतदान केंद्रो पर चार लाख 89 हजार 604 मतदाता 27 नवंबर को मतदान करेंगे. तृतीय चरण मे मकराना, परबतसर और नांवा के साथ कूचामन सिटी में कूल 808 मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां पांच लाख 87 हजार 276 मतदाता 01 दिसंबर को मतदान करेंगे और चतुर्थ चरण मे लाडनू, मौलासर और डीडवाना में 584 मतदान केंद्र बनाए गए है. जहां चार लाख 658 मतदाता 05 दिसंबर को मतदान होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.