ETV Bharat / city

नागौर में पिकअप पलटने से 30 से ज्यादा लोग घायल

author img

By

Published : Mar 21, 2021, 12:27 PM IST

नागौर में एक सड़क हादसा हुआ. जहां निम्बोला गांव के पास अचानक पिकअप पलट गई. इस हादसे में 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें से सात गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया है.

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, A road accident in Nagaur
मजदूरों से भरी पिकअप पलटी

नागौर. जिले के डेगाना थाना इलाके के निम्बोला गांव के पास अचानक पिकअप पलटने के कारण 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें से सात गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया है. वहीं कुछ घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.

मजदूरों से भरी पिकअप पलटी

डेगाना के निंबोला कला गांव के पास सड़क हादसा हुआ है. जहां पर खेतों में काम करने वाले 4 गांव के मजदूर एक ही पिकअप में सवार हो गए. ऐसे में तेज रफ्तार होने के कारण पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी खा गई. इसमें सवार सभी लोग घायल हो गए.

पढ़ें- मनोहर अपहरण मामला: राज्य सरकार ने CBI से की मामले के जांच की अनुशंसा

घायलों को तुरंत चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां पर गंभीर मरीजों को रेफर कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक पिकअप क्षमता से ज्यादा मजदूर थे. घटना के बाद 7 लोगों को अजमेर रेफर कर दिया गया, जबकि घायल लोग ईडवा के राजकीय अस्पताल में उपचाराधीन के बाद छुट्टी हैं. हादसे की सूचना मिलने पर डेगाना थानाधिकारी और सीओ भी मौके पर पहुंचे है. वहीं सड़क पर पलटी पिकअप के कारण मौके पर जाम की स्थिति बन गई थी, लेकिन पुलिस ने मौका मुआयना करते हुए जाम को खुलवाया गया और पिकअप को बीच सड़क से हटाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.