ETV Bharat / city

नागौर दौरे पर प्रबंध निदेशक, राजस्व वसूली टीम की कर रहे हौसला अफजाई

author img

By

Published : Mar 16, 2021, 8:11 PM IST

डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी इन-दिनों नागौर दौरे पर है. जहां अलग-अलग जिलों का दौरा करके राजस्व वसूली कर रहे टीम की हौसला अफजाई करने, जहां कोई कमजोर पड़ रहे हैं और उन्हें क्या परेशानी है, उसे दूर करने के लिए आए हैं,

नागौर दौरे पर प्रबंध निदेशक वीएस भाटी, Managing Director VS Bhati on Nagaur tour
नागौर दौरे पर प्रबंध निदेशक वीएस भाटी

नागौर. अजमेर विद्युत वितरण निगम ने वित्तीय वर्ष के अंतिम माह में राजस्व वसूली अभियान तेज कर दिया है. वहीं, डिस्कॉम के 11 जिलों में राजस्व वसूली को गति देने के लिए प्रबंध निदेशक वीएस भाटी खुद मैदान में हैं. जहां वे नागौर दौरे पर है.

नागौर दौरे पर प्रबंध निदेशक वीएस भाटी

वीएस भाटी ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम ने इस वित्तीय वर्ष में 103 प्रतिशत राजस्व वसूली और 13 फीसदी से कम बिजली छीजत का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए डिस्कॉम के सभी अफसर और कर्मचारी पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं. फरवरी मार्च की वसूली 1207 करोड़ का लक्ष्य रखा गया है.

पढ़ें- सिहर उठा राजस्थान: 15 साल की लड़की को 9 दिन तक नोंचते रहे 18 दरिंदे, बारी-बारी से किया रेप, 20 गिरफ्तार

वर्तमान में 507 करोड़ जमा हो गया है और 18 दिन मे 900 करोड वसुलने का सभी को टारगेट दिया गया है. प्रतिदिन डिस्कॉम को 61 करोड़ वसूलने का लक्ष्य निर्धारित कर दिया है. वीएस भाटी ने बताया कि मार्च के महीने में सभी विभागों में रेवेन्यू को लेकर लक्ष्य दिया होते हैं. उन्हें पूरा करने के लिए अलग-अलग जिलों का दौरा करके टीम की हौसला अफजाई करने, जहां कोई कमजोर पड़ रहे हैं और उन्हें क्या परेशानी है, उसे दूर करने के लिए आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.