ETV Bharat / city

बजरी खनन करते 5 ट्रेलर और 2 डंपर जब्त, खनिज विभाग ने लगाया 19 लाख का जुर्माना

author img

By

Published : Oct 21, 2020, 7:09 PM IST

सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी की सख्ती के बाद राजस्थान में बजरी के अवैध खनन और परिवहन को रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नागौर जिले के रियांबड़ी इलाके में खनिज विभाग ने कार्रवाई करते हुए पांच ट्रेलर और दो डंपर जब्त किए हैं. इन वाहनों पर खनिज विभाग ने 19 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

बजरी खनन में डंपर जब्त, Dumper seized in gravel mining
बजरी खनन में डंपर जब्त

नागौर. सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी की सख्ती के बाद प्रदेशभर में बजरी के अवैध खनन और परिवहन पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत नागौर जिले के रियांबड़ी इलाके में पांच ट्रेलर और दो डंपर जब्त किए गए हैं. सहायक खनिज अभियंता गोटन की टीम ने यह कार्रवाई की है. इन वाहनों पर खनिज विभाग ने करीब 19 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, जबकि परिवहन विभाग की ओर से अलग से जुर्माना वसूला जाएगा.

बजरी खनन में डंपर जब्त

सहायक खनिज अभियंता महेश प्रकाश पुरोहित ने बताया कि फोरमैन नवदीप और सर्वेयर सतीश सिंह की अगुवाई में विभागीय होमगार्ड्स के साथ दो टीम गश्त पर निकली. इनमें से एक टीम ने गोटन से रेण और जसनगर तक निरीक्षण किया. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर रियांबड़ी से लूंगिया गांव की तरफ जाने वाले रास्ते पर दबिश देकर सूनसान जगह छिपाए गए पांच ट्रेलर और दो डंपर जब्त किए गए.

पढे़ंः जयपुर में एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल, मरीज रहे परेशान

उनका कहना है कि जब्त किए गए वाहनों को पादूकलां थाने पहुंचाया गया और करीब 19 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. उनका यह भी कहना है कि इन वाहनों पर परिवहन विभाग की ओर से अलग से जुर्माना लगाया जाएगा. बता दें कि पहले रियांबड़ी एसडीएम सुरेश कुमार की पहल पर अवैध रूप से बजरी के खनन और परिवहन के खिलाफ कार्रवाई की गई. इस कार्रवाई के तहत अवैध रूप से बजरी परिवहन करते दो डंपर जब्त किए गए हैं जिन्हें थांवला थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.