ETV Bharat / city

नागौर के स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर किसानों ने किया चक्का जाम

author img

By

Published : Feb 6, 2021, 8:18 PM IST

केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के समर्थन में नागौर जिले में अनेक जगह चक्का जाम किया गया. जिले के जोधपुर हाईवे, मेड़ता अजमेर रोड, डीडवाना लाडनूं हाईवे, परबतसर कुचामन हाईवे सहित जायल और अनेक जगह पर किसानों ने चक्काजाम किया.

Farmers highway jam, Farmers chakka jam
नागौर के स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर किसानों ने किया चक्का जाम

नागौर. केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठनों के समर्थन में नागौर जिले में अनेक जगह चक्का जाम किया गया. जिले के जोधपुर हाईवे, मेड़ता अजमेर रोड, डीडवाना लाडनूं हाईवे, परबतसर कुचामन हाईवे सहित जायल और अनेक जगह पर किसानों ने चक्काजाम किया. जहां किसान मुख्य सड़कों या राजमार्गों पर धरने पर बैठे हैं.

नागौर के स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर किसानों ने किया चक्का जाम

किसान यूनियनों ने 6 फरवरी को देशव्यापी चक्का जाम की घोषणा की थी, जिसके तहत उन्होंने दोपहर 12 बजे से अपराह्न 3 बजे के बीच राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों को अवरुद्ध किया. किसान संगठनों को कांग्रेस ने समर्थन देकर चक्का जाम किया. इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रहे. भारतीय किसान संघ व जिला कांग्रेस की ओर से किए गए चक्का जाम के दौरान सड़कों पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं.

पढ़ें- प्रदेश में ठेका कर्मियों की हड़ताल स्थगित, आश्वासन के बाद लौटे काम पर

जिला मुख्यालय और जोधपुर रोड पर कांग्रेस की ओर से लगाए गए जाम में जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत व जिला प्रभारी गजेन्द्र सिंह सोलंकी, काग्रेस नेता सब्बीर हुसैन जायल के पूर्व प्रधान रिद्धकरण लोमरोड़ सहित अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित रहे. परबतसर में किसान आंदोलन के सर्मथन में परबतसर मेगा हाईवे पर विधायक रामनिवास गावड़िया खुद ट्रैक्टर लेकर किसान धरना स्थल पर पहुंचे. यहां बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने मेगा हाईवे पर जाम लगाया. चक्का जाम से मेगा हाईवे के दोनों ओर लम्बा जाम लग गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.