ETV Bharat / city

शिक्षक पर आरोप : 13 साल पहले स्कूल में ही की ज्यादती, शादी के बाद फिर किया Rape का प्रयास

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:14 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 2:22 PM IST

नागौर के सदर थाना एरिया से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मामले के मुताबिक, एक सरकारी मास्टर जो एक युवती से 13 साल पहले दुष्कर्म किया था. हाल ही में एक बार फिर मास्टर ने महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. फिलहाल, पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

दुष्कर्म  दुष्कर्म का प्रयास  नागौर में रेप  महिलाओं पर अत्याचार  Torture women  Rape in Nagaur  Misdemeanor attempt  Rape  Nagaur Crime
रेप का प्रयास

नागौर. सदर थाना एरिया की रहने वाले एक महिला ने 13 साल पहले हुए दुष्कर्म के मामले में सरकारी मास्टर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. मास्टर के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट की धारा- 376 और 3/4 में मामला दर्ज कर लिया है.

थानाधिकारी, नंद किशोर वर्मा का बयान...

सदर थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 13 साल पहले मास्टर ने महिला के साथ स्कूल में कई बार डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया था. दुष्कर्म के बाद महिला काफी डर गई थी और इस बारे में किसी और से नहीं बताया था. मास्टर, दुष्कर्म के बारे में किसी को न बताने को लेकर महिला को कई बार डराया धमकाया भी था. दुष्कर्म के बाद युवती की शादी हो गई.

यह भी पढ़ें: नाबालिग बच्ची बनी मां, स्कूल से आते वक्त हुआ था दुष्कर्म

ऐसे में एक बार फिर, हाल ही में सरकारी मास्टर ने महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. इससे आहत और परेशान होकर महिला ने पूरी दास्तान अपने पति को बताई. इस पर महिला के पति ने मास्टर के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज करवा दिया है.

यह भी पढ़ें: भाभी से शादी और प्रॉपर्टी हड़पने की लालच में रची मूकबधिर भाई के हत्या की साजिश

पीड़ित महिला ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. थानाधिकारी नंद किशोर वर्मा ने बताया, पीड़िता के बयान दर्ज किए गए है. मामले में पुलिस ने हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच को आगे बढ़ाया है. पीड़िता को साथ में ले जाकर दुष्कर्म हुए घटनास्थल की तस्दीक कराई गई है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.