ETV Bharat / city

Special : फूलों की रंगत देखकर खिल उठे मायूस चेहरे...

author img

By

Published : Feb 9, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Feb 9, 2020, 1:35 PM IST

किशोर सागर तालाब की पाल पर शनिवार को फ्लावर शो का आगाज हुआ. इस फ्लावर शो में फूलों की एक से एक सुंदर और अच्छी वैरायटी नजर आई. फेस्टिवल में आए विजिटर्स ने खिलखिलाते हुए फूलों की तस्वीरों को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

kota latest news, कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, Chambal Biodiversity Festival,  चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल, फ्लावर शो, flower show in kota,
कोटा में शुरू हुआ तीन दिवसीय चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल

कोटा. जिले में तीन दिवसीय चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल की शुरूआत हुई है. इसमें कोटा के किशोर सागर तालाब की पाल पर भी शनिवार को फ्लावर शो शुरू हुआ. इस फेस्टिवल में पहले ही दिन भीड़ नजर आई. जिसमें विजिटर्स में शामिल युवाओं और छात्राओं के चेहरे खिलखिलाते हुए फूलों को देखकर मुस्कुरा उठे.

कोटा में शुरू हुआ तीन दिवसीय चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल

5 से 40 साल तक की उम्र के पौधे

प्रदर्शनी में आए लोगों ने बताया, कि इस तरह के इतने फूल उन्होंने एक साथ कभी नहीं देखे हैं. यहां पर अलग-अलग प्रजातियों के फूल हैं और हर फूल खिला हुआ है. प्रदर्शनी में फूलों की अद्भुत कला देख पुष्प प्रेमी मंत्रमुग्ध हैं. अधिकांश स्थानों में जो बोनसाई पौधे लगे हुए हैं, वे 5 से 40 साल तक की उम्र के हैं. इस तरह के करीब 200 से ज्यादा पौधे इस प्रदर्शनी में देखने को मिल रहे हैं.

यह भी पढ़ें : Special : यहां भलाई की 'भींत' बनी 'शो रूम'...जानिए पूरी खबर

हर उम्र के लोग पहुंच रहे प्रदर्शनी में

बायोडायवर्सिटी फ्लावर शो को देखने के लिए हर उम्र के लोग पहुंच रहे हैं. इनमें युवा, बच्चे और वृद्ध भी शामिल हैं. सभी का कहना है, कि इतने सारे फूल उन्होंने एक साथ पहली बार देखे हैं. उन्हें फ्लावर शो के जरिए फूलों और पौधों के बारे में काफी जानकारी भी मिली है. छात्राओं ने कहा, कि इस फ्लावर शो में जो उन्होंने किताबों में पढ़ा था, वह पहली बार देखने को मिला है. जिन फूलों और पौधों को केवल फोटो में देखा था. उन्हें आज असल में भी देखने को मिला है.

kota latest news, कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, Chambal Biodiversity Festival,  चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल, फ्लावर शो, flower show in kota,
यह फ्लावर शो लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है

बोनसाई के साथ किचन गार्डन और कट फ्लावर भी मौजूद

फेस्टिवल में बोनसाई पौधों की भी अलग-अलग कई स्टॉल लगाई गई हैं. साथ ही विभिन्न प्रजाति के छोटे-छोटे पेड़ पौधे भी गमलों में दिखाई दे रहे हैं. जैविक सब्जियां, किचन गार्डन, कट फ्लावर, रोज फ्लावर के स्टाल भी लोगों को आकर्षित कर रहे हैं. बता दें, कि विभिन्न प्रजाति के औषधि पौधे भी यहां पर स्टाल पर सजाए गए हैं.

यह भी पढ़ें : Special : एक मां की गुहार....बेटे को जंजीरों से आजाद करा दो 'सरकार'

वेस्ट से भी बना दिया बेस्ट कलेक्शन

सीमेंट फैक्ट्री मोडक की ओर से भी फ्लावर शो में अपनी स्टॉल लगाई गई है. जो काफी आकर्षक है, क्योंकि हर वेस्ट चीज से यहां पर बेस्ट कलेक्शन बनाकर तैयार किया गया है. छोटे-छोटे गोल पत्थरों से पूरा झरना और बड़ा गमला तैयार किया गया है. साथ ही वेस्ट टायरों से भी घर में किस तरह से सजावट की जा सकती है, पेड़-पौधे उनमें लगाए जा सकते हैं, यह भी प्रदर्शित किया गया है.

kota latest news, कोटा न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, Chambal Biodiversity Festival,  चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल, फ्लावर शो, flower show in kota,
वेस्ट मटेरियल से सजाया गया प्रदर्शनी में लगा एक स्टॉल


इसके अलावा प्लास्टिक की खाली बोतलों से भी एक बड़ा गमला यहां पर बनाया गया है. बता दें कि यह चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल और फ्लावर शो लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है.

Intro:किशोर सागर तालाब की पाल पर फ्लावर शो आज से शुरू हुआ. इस फेस्टिवल में आए युवाओं और छात्राओं की भीड़ और फूलों की एक से एक वैरायटी यहां पर नजर आई. हर फूल मुस्कुराता हुआ है और कुछ कहता हुआ दिखाई दिया. हर चेहरे पर फूलों को देखकर मुस्कान नजर आई, जो मायूस चेहरे थे, वह अचानक से इस फेस्टिवल के फ्लावर शो को देखकर खिल उठे. फेस्टिवल में आए विजिटर्स फ्लावर शो को अपनी मोबाइल में खींचकर एक सेल्फी प्वाइंट में तब्दील कर दिया.


Body:कोटा. कोटा में आज से तीन दिवसीय चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल शुरू हुआ है. इसमें कोटा के किशोर सागर तालाब की पाल पर फ्लावर शो आज से शुरू हुआ. इस फेस्टिवल में आए युवाओं और छात्राओं की भीड़ और फूलों की एक से एक वैरायटी यहां पर नजर आई. हर फूल मुस्कुराता हुआ है और कुछ कहता हुआ दिखाई दिया. हर चेहरे पर फूलों को देखकर मुस्कान नजर आई, जो मायूस चेहरे थे, वह अचानक से इस फेस्टिवल के फ्लावर शो को देखकर खिल उठे. फेस्टिवल में आए विजिटर्स फ्लावर शो को अपनी मोबाइल में खींचकर एक सेल्फी प्वाइंट में तब्दील कर दिया, क्योंकि हर शख्स चाहता था कि फूलों की मुस्कान के साथ उसका चेहरा भी मोबाइल में कैद हो. 5 से 40 साल तक के पेड़ भी गमले में यहां पर देखने आए उसने उन्हें कहा कि इस तरह के इतने फूल उन्होंने एक साथ कभी नहीं देखे हैं इस तरह की अलग-अलग प्रजातियों के फूल है और हर फूल खिला हुआ है प्रदर्शनी में फूलों की अद्भुत कला देख पुष्प प्रेमी मंत्रमुग्ध हो गए. बोनसाई पौधों की अधिकांश स्थानों में जो पौधे लगे हुए हैं, वे 5 से 40 साल तक की उम्र के हैं. इस तरह के करीब 200 से ज्यादा पौधे इस प्रदर्शनी में अलग-अलग स्थानों पर देखने को मिल रहे हैं. पहली बार देखने को मिली बायोडायवर्सिटी फ्लावर शो को देखने के लिए हर उम्र के लोग वहां पर पहुंचे. इनमें युवा बच्चे और वृद्ध भी शामिल थे. सभी ने कहा कि इतने सारे फूल उन्होंने एक साथ नहीं देखे थे, उन्हें काफी कुछ सीखने भी यहां पर मिला है. उन्होंने कहा कि हमें फूलों और पौधों के बारे में काफी जानकारी भी फ्लावर शो के माध्यम से मिली है. छात्राओं ने कहा कि जो उन्होंने किताबों में पढ़ा था, वह पहली बार उन्हें देखने को इस फ्लावर शो में मिला है. जिन फूलों और पौधों को केवल फोटो में देखा था. उन्हें आज असल में भी देखने को मिला. बोनसाई से लेकर किचन गार्डन और कट फ्लावर तक फेस्टिवल में बोनसाई पौधों की भी अलग-अलग कई स्टॉल लगाई गई है. विभिन्न प्रजाति के छोटे-छोटे पेड़ पौधे गमलों में दिखाई दिए हैं. जैविक सब्जियां, किचन गार्डन, कट फ्लावर, रोज फ्लावर यह सब स्टाल लोगों को आकर्षित कर रही है. विभिन्न प्रजाति के औषधि पौधे भी यहां पर स्टाल पर सजाए गए हैं. यह पूरा चंबल बायोडायवर्सिटी फेस्टिवल और फ्लावर शो लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहा है.


Conclusion:वेस्ट से भी बना दिया बेस्ट कलेक्शन सीमेंट फैक्ट्री मोडक की ओर से भी फ्लावर शो में अपनी स्टॉल लगाई हुई है. यह काफी आकर्षक है. क्योंकि हर वेस्ट चीज से यहां पर बेस्ट कलेक्शन बनाकर तैयार किया हुआ है. छोटे-छोटे गोल पत्थरों से पूरा झरना और बड़ा गमला तैयार कर रखा गया है. इसके अलावा वेस्ट टायरों से भी घर में किस तरह से सजावट की जा सकती है. पेड़-पौधे उनमें लगाए जा सकते हैं, यह भी प्रदर्शित किया गया है. इसके अलावा प्लास्टिक की खाली बोतलों से भी एक बड़ा गमला यहां पर बनाया हुआ है. बाइट का क्रम बाइट-- रीना मेहरा बाइट-- वर्षा बाइट-- निकिता पंकज बाइट-- वर्षा कुमारी बाइट-- लता कोठारी बाइट-- जय जैन बाइट-- कैनिशा
Last Updated : Feb 9, 2020, 1:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.