Tanker overturned In Kota: कोटा-बारां नेशनल हाइवे पर सल्फ्यूरिक एसिड से भरा टैंकर पलटा

author img

By

Published : Jan 15, 2022, 11:40 AM IST

Tanker overturned In Kota

कोटा शहर की सीमा के नजदीक सल्फ्यूरिक एसिड (Sulfuric Acid) से भरा टैंकर पलटने (Tanker overturned In Kota) का मामला सामने आया है. घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

कोटा. नेशनल हाईवे 27 पर कोटा शहर की सीमा के नजदीक शुक्रवार रात एक सल्फ्यूरिक एसिड से भरा हुआ टैंकर पलट (Tanker Filled With Sulfuric Acid In Kota) गया. गनीमत रही कि इसमें आग नहीं लगी. करीब 1 घंटे तक यातायात को भी एक लेन से निकाला गया, ताकि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हो.



बोरखेड़ा थाना अधिकारी महेंद्र मीणा ने बताया कि चित्तौड़गढ़ से सल्फ्यूरिक एसिड का टैंकर गड़ेपान चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड में जा रहा था. कोटा बाईपास को क्रॉस करने के बाद बोरखंडी के नजदीक टैंकर पलट (Kota Road Accident) गया और हाइवे से नीचे उतर कर गया.

पढ़ें: Road Accident in Kota : NH 52 पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत...एक घायल

आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. टैंकर के पलट जाने से प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया. मौके पर अग्निशमन अनुभाग की दमकलों गाड़ियों को भेजा गया. घटना स्थल पर देर रात गड़ेपान सीएफसीएल के कार्मिक भी पहुंच गए. सीएफसीएल के कार्मिक ने ही लोगों को जानकारी दी कि टैंकर में सल्फ्यूरिक एसिड भरा हुआ था.

पढ़ें: Gang rape victim committed suicide in Bharatpur: पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक नाबालिग निरूद्ध

कर्मिकों ने बताया कि सल्फ्यूरिक एसिड ज्वलनशील नहीं है. इससे किसी तरह की गैस का रिसाव भी नहीं होता है. ऐसे में आम जनता और ग्रामीणों को कोई खतरा नहीं है. जिसके बाद हाइवे से वाहनों को भी निकाला गया. सीएफसीएल के कर्मियों ने टैंकर से हो रहे हल्के रिसाव को बंद कर दिया. ऐसे में आज इस टैंकर को क्रेन की मदद से बाहर निकालने का काम शुरू किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.