ETV Bharat / city

कोटा: ACB की कार्रवाई, सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 6, 2020, 8:41 PM IST

बूंदी एसीबी टीम ने रविवार को कोटा में कार्रवाई करते हुए कोटा ग्रामीण के मंडाना पंचायत की सरपंच बबली मीणा और ग्राम विकास अधिकारी महावीर जैन को 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. रिश्वत की यह राशि भूमि कंवर्जन की एवज में मांगी जा रही थी.

ACB team big action,  Sarpanch arrested in Kota
कोटा में ACB की कार्रवाई

कोटा. जिले के मंडाना पंचायत में रविवार को बूंदी एसीबी टीम ने कार्रवाई की. टीम ने सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते ट्रैप किया. एसीबी ने मंडाना और कोटा के आरकेपुरम स्थित सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी के घरों में एक साथ कार्रवाई कर रंगे हाथों गिरफ्तार किया.

कोटा में ACB की कार्रवाई

एसीबी टीम के मुताबिक मंडाना इलाके के एक परिवादी ने शिकायत दी थी कि भूमि कंवर्जन की एवज में ग्रामीण विकास अधिकारी महावीर जैन और सरपंच बबली मीणा की ओर से 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है. महावीर जैन ने परिवादी से पहले ही 5 हजार रुपए ले लिए थे. इस पर एसीबी की टीम ने सत्यापन करवाया.

पढ़ें- बूंदी: ACB की बड़ी कार्रवाई

मामले के सत्यापन के बाद 20 हजार रुपए लेकर रविवार को घर बुलाया था. जिस पर एसीबी की टीम ने रविवार को ग्रामीण विकास अधिकारी महावीर जैन को आवास से और सरपंच बबली मीना को मंडाना स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, एसीबी की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

14 हजार की रिश्वत लेते लेडी सिंघम ट्रैप

बूंदी जिले के केशवरायपाटन इलाके के देईखेड़ा थानाधिकारी मुकेशी बाई मीणा को शनिवार शाम रिश्वत लेते एसीबी ने ट्रैप किया. थानाधिकारी ने यह राशि अवैध खनन कर ले जाने वाले वाहनों को छोड़ने के एवज में ली थी. थानाधिकारी करीब महीने भर पहले ही देईखेड़ा में लगी थी. यहां ज्वॉइनिंग के बाद से बजरी माफियाओं पर जबरदस्त कार्रवाई के लिए भी चर्चित हुई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.