ETV Bharat / city

Sangod MLA writes to CM : सांगोद विधायक भरत सिंह ने सीएम गहलोत को याद दिलाए महात्मा गांधी के 7 सिद्धांत

author img

By

Published : Feb 16, 2022, 6:42 PM IST

कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को महात्मा गांधी के 7 सिद्धांत याद दिलाए (Sangod congress MLA Bharat Singh writes to CM) हैं. साथ ही कहा है कि राजनीति इन सिद्धांतों को नजरअंदाज करके की जाती है. सांगोद विधायक ने कोटा के गांव खान की झोपड़ियां को कोटा में मिलाने की मांग की है.

Sangod MLA writes to CM
सांगोद विधायक भरत सिंह ने सीएम गहलोत को याद दिलाए महात्मा गांधी के 7 सिद्धांत

कोटा. सांगोद विधायक भरत सिंह अपनी ही सरकार से बारां जिले के गांव खान की झोपड़ियां को कोटा में मिलाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर आंदोलनरत भी हैं. आज उन्होंने इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखा. साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी के 7 सिद्धांतों की याद मुख्यमंत्री को (Bharat Singh reminds Mahatma Gandhi principles to CM) दिलाई है.

भरत सिंह ने कहा कि राजनीति महात्मा गांधी के 7 सिद्धान्तों को नजरअंदाज करके ही की जाती है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गांधीवादी बताया. उन्होंने साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि 23 फरवरी को बजट पेश होने से पहले इस गांव को कोटा जिले में मिला दिया जाए. विधायक भरत सिंह से एक सवाल के जवाब में कहा कि सिद्धांत विहीन राजनीति, श्रम विहीन संपत्ति, विवेक विहीन भोग-विलास, चरित्र विहीन शिक्षा, नैतिकता विहीन व्यापार, मानवता विहीन विज्ञान और त्याग विहीन पूजा उनके सिद्धांत हैं. इन सिद्धांतों को ताक पर रखकर ही राजनीति की जाती है.

पढ़ें: अपनी ही सरकार के खिलाफ कोटा में कांग्रेसियों ने फूंका बिगुल, MLA भरत सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन...बोले- सरकार ऊंचा सुनती है

इसके साथ ही विधायक भरत सिंह ने यह भी मांग रख दी है कि आगामी 23 फरवरी को खान की झोपड़िया गांव को कोटा जिले में शामिल नहीं किया गया या जानबूझकर इसके आदेश जारी करने में देरी की जाती है, तो वह इस मांग को लेकर दोबारा जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन करेंगे. यह पत्र उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और एआईसीसी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को भी भेजा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.