ETV Bharat / city

RSMDCB Instructions For Students : मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए नहीं पहुंचे स्टूडेंट्स तो रद्द होगा Admission

author img

By

Published : Feb 8, 2022, 4:50 PM IST

राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड जयपुर (Rajasthan State Medical Dental Counseling Board) ने रिपोर्टिंग कर चुके स्टूडेंट्स को निर्देश जारी किए हैं कि राउंड 1 और 2 के तहत आवंटित संस्थानों की मेडिकल एग्जामिनेशन की तय तारीखों तक विद्यार्थी नहीं पहुंचते हैं तो उनका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा.

RSMDCB instructions For Students
RSMDCB instructions For Students

कोटा. राजस्थान स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसिलिंग बोर्ड जयपुर ने 85 फीसदी-कोटा एमबीबीएस और बीडीएस काउंसलिंग के राउंड-1 के तहत रिपोर्टिंग करते के स्टूडेंट्स के लिए मंगलवार को एक स्पेशल नोटिफिकेशन जारी किया. इसके तहत एसएमएस मेडिकल कॉलेज जयपुर और गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज जयपुर को रिपोर्ट कर चुके स्टूडेंट्स आवंटित किए गए मेडिकल कॉलेज में मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए पहुंचे.

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि इसमें रिपोर्टिंग-प्रक्रिया पूरी कर चुके विद्यार्थियों को निर्देशित किया गया है कि वे संबंधित आवंटित संस्थान के मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए निर्धारित की गई तारीख पर पहुंचे. साथ ही मेडिकल एग्जामिनेशन करवाएं और 14 फरवरी से शुरू होने वाले एमबीबीएस और बीडीएस सत्र की कक्षाएं अटेंड करना शुरू करें. यदि विद्यार्थी तय समय सीमा में मेडिकल एग्जामिनेशन नहीं करवाते है, तो उन्हें राउंड-2 तक के समय तक इंतजार करना होगा.

यह भी पढ़ें- Job Opportunity : 10 हजार से अधिक सरकारी नौकरियां, आज से करें आवेदन

आरएसएमडीसीबी जयपुर (Rajasthan State Medical Dental Counseling Board) ने यह भी निर्देश जारी किए हैं कि राउंड 1 और 2 के तहत आवंटित संस्थानों की मेडिकल एग्जामिनेशन की तय तारीखों तक विद्यार्थी नहीं पहुंचते हैं, तो उनका एडमिशन रद्द कर दिया जाएगा. वहीं, मेडिकल एग्जामिनेशन में अनफिट पाए जाने पर भी विद्यार्थियों का एडमिशन रद्द किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Rajasthan Staff Selection Board : चार साल से अटकी स्टेनोग्राफर भर्ती, परिणाम जारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

बता दें कि स्टेट मेडिकल डेंटल काउंसलिंग बोर्ड ने एमबीबीएस और बीडीएस सीटों की काउंसलिंग का राउंड-1 का सीट एलॉटमेंट में 3912 विद्यार्थियों को सफल माना था. इसमें 3099 स्टूडेंट्स को एमबीबीएस और 813 को बीडीएस की सीटें आवंटित की है. इनमें 1691 गवर्नमेंट, 800 निजी, 499 मैनेजमेंट और 109 एनआरआई सीटें आवंटित की गईं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.