ETV Bharat / city

RAS आरडी मीणा के खिलाफ विधायक भरत सिंह का प्रदर्शन, कहा- टमाटर को काटने के लिए तलवार की जरूरत नहीं

author img

By

Published : Jul 8, 2021, 3:26 PM IST

Updated : Jul 8, 2021, 4:52 PM IST

कोटा देहात कांग्रेस के नेताओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के बाहर RAS अधिकारी आरडी मीणा के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान विधायक भरत सिंह ने मीणा के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि आरडी मीणा टमाटर के बराबर हैं, ऐसे में उनको काटने के लिए तलवार की जरूरत नहीं है.

protest of mla bharat singh
RAS आरडी मीणा के खिलाफ प्रदर्शन

कोटा. सांगोद विधायक भरत सिंह (Bharat Singh) के नेतृत्व में गुरुवार को कोटा जिला देहात कांग्रेस नेताओं ने RAS अधिकारी आरडी मीणा के खिलाफ कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर प्रदर्शन किया. नेताओं ने रावण का पुतला जलाकर विरोध किया. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.

पढ़ें- भरत सिंह ने मुख्य सचिव से की RAS की शिकायत, पद के दुरुपयोग का लगाया आरोप

विधायक भरत सिंह ने कहा कि RAS आरडी मीणा टमाटर के बराबर हैं, ऐसे में उनको काटने के लिए तलवार की जरूरत नहीं है. हमारी सरकार (Gehlot Government) ने उनको पहले ही हटाने का कार्य शुरू कर दिया था, लेकिन मैं सरकार का धन्यवाद देना चाहता हूं कि जितना देरी करेंगे उतना ही आरडी मीणा के बारे में बातें सामने लेकर आएंगे.

RAS आरडी मीणा के खिलाफ विधायक भरत सिंह का प्रदर्शन

भरत सिंह ने कहा कि आरडी मीणा जैसे अधिकारी फौज के रिटायर्ड ब्रिगेडियर, नेवी के एडमिरल व पुलिस के रिटायर्ड डीजी सहित अन्य जो लोग जाते हैं उन्हें भी परेशान करते हैं. उन्होंने मीणा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस फाइल पर पेंसिल से दो निशान कर दिए जाते हैं, उस मामले में लक्ष्य पूर्ति होते ही बिना शक्ल देखे ही आरडी मीणा साइन कर देते हैं. उन्होंने RAS अधिकारी पर ऑफिस के कार्मिकों को प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया.

पढ़ें- विधायक भरत सिंह ने CM गहलोत को लिखा पत्र, कहा- अधिकारी आर्म्स लाइसेंस के लिए आम जनता को लगवा रहे चक्कर

वहीं, मीणा समाज के लोगों ने भी विधायक भरत सिंह पर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि वे ईमानदार छवि के अधिकारी आरडी मीणा का नाम बदनाम कर रहे हैं. उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी पत्र लिखा है.

पढ़ें- भड़के कोटा विधायक भरत सिंह, कहा-'कहां मर गई BJP... मैं सरकार के खिलाफ बोल कर पाप नहीं कर रहा'

मीणा समाज की ओर से विरोध किए जाने पर भरत सिंह ने कहा कि जो आरडी मीणा का समर्थन कर रहे हैं, उन्हें मैं अच्छी तरह से जानता हूं. उनके बारे में मैं आगे से कोई टिप्पणी नहीं करता हूं. मैं समाज की राजनीति भी नहीं करता हूं, लेकिन जो लोग विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं वे अधिकारियों के दलाल हैं. उन्होंने कहा कि इन लोगों से मुझे कोई नाराजगी भी नहीं है. मैं जो सही होता है उसे सही कहता हूं और जो गलत होता है उसे गलत बताता हूं.

Last Updated : Jul 8, 2021, 4:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.