ETV Bharat / city

अभिभावकों का निजी स्कूल पर आरोप...बच्चों को री-टेस्ट के लिए बुलाकर मांग रहे फीस

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 8:05 PM IST

कोटा में एक निजी स्कूल पर अभिभावकों ने आरोप लगाया है कि बच्चों को री-टेस्ट के लिए स्कूल बुलाया जा रहा है और अभिभावकों से फीस मांगी जा रही है. इस संबंध में अभिभावक ने जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को शिकायत दी है. जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक द्रोपदी मेहर ने कोटा शहर के सीबीओ को 3 दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है.

Parental charge,  Private school parents accused,  Complaint filed against private school in Kota,  Complaint against private school
अभिभावकों का निजी स्कूल पर आरोप

कोटा. अभिभावक द्वारा निजी स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है. अभिभावक की तरफ से दी गई शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कोटा शहर के सीबीओ को जांच कर 3 दिन में रिपोर्ट देने को कहा है. मामला नयापुरा सिविल लाइंस स्थित एक निजी स्कूल का है. अभिभावकों का आरोप है कि बच्चों को री-टेस्ट के लिए स्कूल बुलाया जा रहा है और उनसे फीस मांगी जा रही है.

3 दिन में जांच रिपोर्ट पेश करने के आदेश

शहर के एक निजी स्कूल में बच्चों को री टेस्ट के नाम पर स्कूल बुलाने का मामला सामने आ रहा है. इस संबंध में अभिभावक ने निजी स्कूल के खिलाफ जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को शिकायत दी है. जिसकी जांच जिला शिक्षा अधिकारी ने शुरू कर दी है. हालांकि कई अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को अलग-अलग टाइम पर री-टेस्ट के लिए बुलाया गया है. मोहन निवास कॉलोनी निवासी एक अभिभावक ने बताया कि उनके सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले बेटे को स्कूल प्रबंधन ने फोन कर री-टेस्ट के लिए बुलाया. अभिभावकों ने बच्चे को कोविड-19 के चलते स्कूल नहीं भेजा और उसकी जगह बेटी को भेजा. जहां बेटी को फीस जमा करवाने के लिए कहा गया है.

पढ़ें: भरतपुर: कामां में सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल...कक्षाओं में गंदगी का अंबार

इसी तरह नयापुरा बग्गी खाना निवासी दूसरे पेरेंट्स का कहना है कि उनके बेटे को भी स्कूल ने टेस्ट देने के लिए बुलाया था. साथ ही स्कूल की तरफ से फीस भी मांगी गई है, लेकिन हमने फीस जमा करा रखी है. अभिभावक ने कहा कि उनको बच्चे को कोरोना वायरस होने का डर सता रहा था. जब तक उनका बेटा टेस्ट देता रहा वो स्कूल के बाहर ही बैठे रहे. इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक द्रोपदी मेहर का कहना है कि उन्होंने शिकायत मिलने के बाद ही कोटा शहर के सीबीओ को जांच के लिए लिख दिया है और 3 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.