ETV Bharat / city

NEET UG 2021: इतिहास में पहली बार फिर से जारी की गई OMR Sheet की स्कैन कॉपी

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Nov 11, 2021, 2:17 PM IST

नीट यूजी 2021 के परिणाम जारी करने के 10 दिन बाद विद्यार्थियों की ओएमआर शीट दोबारा जारी कर दी गई है, जो कि 14 नवंबर तक नीट यूजी 2021 की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. यह निर्णय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) का संशय पैदा कर रहा है, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद में इस तरह से ओएमआर शीट (OMR Sheet) जारी की गई है. जिसमें हवाला दिया गया है कि कुछ विद्यार्थियों को ओएमआर सीट नहीं मिली थी. जानें पूरा मामला...

NEET UG 2021
NEET UG 2021

कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 1 नवंबर को नीट यूजी 2021 का परिणाम जारी कर दिया था. लेकिन अब परिणाम के 10 दिन बाद विद्यार्थियों की ओएमआर शीट (OMR Sheet) दोबारा जारी कर दी गई है. जो कि 14 नवंबर तक नीट यूजी 2021 की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. यह निर्णय नेशनल टेस्टिंग एजेंसी का संशय पैदा कर रहा है, क्योंकि रिजल्ट जारी होने के बाद में इस तरह से ओएमआर शीट जारी की गई है.

इसमें हवाला दिया गया है कि कुछ विद्यार्थियों को ओएमआर सीट नहीं मिली थी, जबकि वह मार्कशीट रिजल्ट के भी 10 दिन पहले जारी कर दी गई थी. साथ ही ओएमआर शीट जारी करने के बाद विद्यार्थियों को आपत्ति के लिए कोई मौका भी दिया गया था, लेकिन इस बार जारी की गई ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी के साथ आपत्ति जताने का मौका भी नहीं दिया है. एजुकेशन एक्सपर्ट अभी जारी की गई ओएमआर शीट (OMR Sheet) का कोई औचित्य ही नहीं मान रहे हैं.

NEET UG 2021

यह भी पढ़ें - Rajasthan: Pilot के उठाये मुद्दों को सुलझाने वाली कमेटी की फिर Gehlot से चर्चा, इन मुद्दों पर फंसा है पेंच

एजुकेशन एक्सपर्ट की राय

वहीं एजुकेशन एक्सपर्ट का मानना है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) का यह रवैया किसी भी एंगल से तार्किक प्रतीत नहीं होता है. दूसरी तरफ विद्यार्थी काउंसलिंग शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि वे अपने स्कोर के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ले सकें. यह पूरी प्रक्रिया में संशय पैदा कर रहा है, क्योंकि इस तरह से काउंसलिंग के समय को आगे लगातार बढ़ाया जा रहा है जिससे कि अंदेशा हो रहा है कि कहीं न कहीं परीक्षा को लेकर कुछ खामियां रही है, जिनको दुरुस्त किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें -मोदी सरकार पर सचिन पायलट ने बोला हमला: कहा-सेस के नाम पर केंद्र ने वसूले करोड़ों रुपए

विद्यार्थियों की शिकायत पर लिया गया फैसला

कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि नीट यूजी 2021 की 'ओएमआर-शीट्स' की 'स्कैन कॉपीज' दोबारा जारी की गई है. इसके लिए दिए गए नोटिफिकेशन के अनुसार कुछ विद्यार्थियों की शिकायत थी कि उन्हें ओएमआर-शीट की की स्कैन कॉपी नहीं मिली है. जिस पर ओएमआर शीट्स की स्कैन कॉपी जारी करने का निर्णय लिया गया. इच्छुक विद्यार्थी ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी को आवश्यकतानुसार देख सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब परिणाम के बाद ओएमआर शीट की स्कैन कॉपी जारी की गई हो.

परीक्षा को लेकर सीबीआई की जांच भी है जारी

नई नोटिफिकेशन के बाद नीट यूजी 2021 की काउंसलिंग देरी से होगी. हालांकि इस मामले में पहले से ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की शिकायत पर सीबीआई की जांच जारी है क्योंकि परीक्षा के दिन बड़ी संख्या में मुन्ना भाई परीक्षा देने के लिए बैठे थे, जिन्होंने दूसरे की जगह परीक्षा दी है. इस मामले में 2 दर्जन के आसपास मुकदमे भी पूरे देश भर में दर्ज हुए थे, जिनकी जांच सीबीआई ने शुरू कर दी थी. यह अभी भी जारी है.

Last Updated : Nov 11, 2021, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.