ETV Bharat / city

मंत्री धारीवाल ने कोटा MBS अस्पताल में महिला आश्रय स्थल का किया लोकार्पण, कहा- तीमारदार महिलाओं को मिलेगी सुरक्षा

author img

By

Published : Sep 7, 2019, 10:53 PM IST

कोटा के दो दिवसीय दौरे पर आए स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने एमबीएस अस्पताल में महिला आश्रय स्थल का लोकार्पण किया है, इसे हुडको द्वारा वित्त पोषित होने के बाद नगर निगम ने 33 लाख रुपए में बनवाया है.

Timardar women will get security, महिला आश्रय स्थल का लोकार्पण

कोटा. प्रदेश के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल शनिवार शाम दो दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचे हैं. अपने कोटा दौरे पर एमबीएस अस्पताल में महिला आश्रय स्थल का लोकार्पण किया है, इसे हुडको द्वारा वित्त पोषित होने के बाद नगर निगम ने बनवाया है.

मंत्री धारीवाल कोटा MBS अस्पताल में महिला आश्रय स्थल का लोकार्पण किया

लोकार्पण के बाद मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि एमबीएस अस्पताल परिसर में महिला आश्रय स्थल बनने के बाद दूरदराज क्षेत्र से मरीजों की देखभाल के लिए आने वाले तीमारदार महिलाएं लाभान्वित होगी. भवन के अभाव में अस्पताल आने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस आश्रय स्थल के बनने के बाद महिला सुरक्षा के साथ रुक सकेगी. उन्होंने कहा कि इसमें मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है.

ये भी पढ़ें: बहरोड़ थाना मामला: नक्सलियों की तरह बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

कार्यक्रम में महापौर महेश विजय ने कहा कि 33 लाख रुपए की लागत से बने 1642 वर्ग फीट के इस भवन में महिलाओं के आवास के लिए एनयूएलएल के तहत सुविधाएं प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि भवन में 50 पलंग, बिस्तर और पेयजल की सुविधा महिलाओं को दी जाएगी. कार्यक्रम में उपमहापौर सुनीता व्यास, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, नगर निगम की कार्यवाहक आयुक्त कीर्ति राठौड़ सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद मंत्री शांति धारीवाल ने दो गणेश पंडालों में जाकर गणेश आरती में भाग लिया.



Intro:कोटा के दो दिवसीय दौरे पर आए स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल ने एमबीएस अस्पताल में महिला आश्रय स्थल का लोकार्पण किया है. जिसे हुडको द्वारा वित्त पोषित होने के बाद नगर निगम ने 33 लाख रुपए में बनवाया है.


Body:कोटा.
प्रदेश के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल आज शाम को दो दिवसीय कोटा दौरे पर पहुंचे हैं. उन्होंने अपने कोटा दौरे पर एमबीएस अस्पताल में महिला आश्रय स्थल का लोकार्पण किया है. जिसे हुडको द्वारा वित्त पोषित होने के बाद नगर निगम ने बनवाया है.
लोकार्पण के बाद मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि एमबीएस अस्पताल परिसर में महिला आश्रय स्थल बनने के बाद दूरदराज क्षेत्र से मरीजों की देखभाल के लिए आने वाले तीमारदार महिलाएं लाभान्वित होगी. भवन के अभाव में अस्पताल आने वाली महिलाओं को परेशानी का सामना करना पड़ता था. इस आश्रय स्थल के बनने के बाद महिला सुरक्षा के साथ रुक सकेगी. उन्होंने कहा कि इसमें मूलभूत सुविधाओं का भी ध्यान रखा गया है.
कार्यक्रम में महापौर महेश विजय ने कहा कि 33 लाख रुपए की लागत से बने 1642 वर्ग फीट के इस भवन में महिलाओं के आवास के लिए एनयूएलएल के तहत सुविधाएं प्रदान की जाएगी. उन्होंने बताया कि भवन में 50 पलंग, बिस्तर व पेयजल की सुविधा महिलाओं को दी जाएगी.


Conclusion:कार्यक्रम में उपमहापौर सुनीता व्यास, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अनिल सुवालका, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना, नगर निगम की कार्यवाहक आयुक्त कीर्ति राठौड़ सहित कई लोग मौजूद थे. कार्यक्रम के बाद मंत्री शांति धारीवाल ने दो गणेश पंडालों में जाकर गणेश आरती में भाग लिया.



बाइट-- शांति धारीवाल, यूडीएच मंत्री, राजस्थान
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.