ETV Bharat / city

कोटा: युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 6, 2020, 1:59 AM IST

कोटा के दादाबाड़ी थाना इलाके में 5 नवंबर को 2-3 मोटरसाइकिलों पर सवार 6-7 युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर चाकू मारकर घायल कर दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर शनिवार को चाकूबाजी के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस बाकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अनुसंधान कर रही है.

kota latest hindi news , राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
युवक पर चाकू से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी हुए गिरफ्तार

कोटा. शहर के दादाबाड़ी थाना इलाके के बालाकुंड स्थित पंजाबी ढाबे के सामने 5 नवंबर को दो तीन मोटरसाइकिल सवार युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर एक युवक ने उस को चाकू मारकर घायल कर दिया और फरार हो गए थे. दादाबाड़ी थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. जिस पर शनिवार को चाकूबाजी का मुख्य आरोपी दीवान सिंह उर्फ लोकेंद्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया. जिससे अनुसंधान किया जा रहा है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 नवंबर को थाने में नितिन नागर ने रिपोर्ट दी थी कि बसंत विहार में कमरा लेकर पढ़ाई करता हूं. 5 नवंबर को मेरा दोस्त बोरखेड़ा से अंकित चौधरी और मनोज परिहार मुझसे मिलने आए थे. जहां से केशवपुरा चौराहे से पेट्रोल भरवाने जवाहर नगर जा रहे थे रास्ते में अमर पंजाबी ढाबा के सामने बालाकुंड की गली में दो-तीन मोटरसाइकिल में 6-7 व्यक्ति जिन्होंने हमें रोका और बिना कारण बताए ही अंकित और मनोज के ऊपर चाकू से वार कर मारपीट की जिसे अंकित के सामने जांघ पर और कूल्हे पर और सीने पर वार किए जिससे खून बहने लगा अंकित चौधरी को जान से मारने की नियत से चाकू से मारपीट कर जानलेवा हमला किया गया था.

इस रिपोर्ट के आधार पर दादाबाड़ी थाना पुलिस ने अनुसंधान शुरू किया विशेष टीम गठित कर पुलिस ने आज मिली सूचना के आधार पर दीवान उर्फ लोकेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार किया.पुलिस उससे अनुसंधान कर रही है.

पढ़ें- कोटा: कोविड मरीजों के लिए आफत बना डे केयर सेंटर, आए दिन सर्वर डाउन रहने से हो रही परेशानी

कैथूनीपोल थाने ने बीसी के रुपये लेकर फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

कोटा के कैथूनीपोल थाना इलाके में बीसी के नाम लाखों रुपए हड़प कर फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. जिससे पुलिस अनुसंधान कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरा निवासी शेरू बीसी चलाने का कारोबार करता रहा था. जंहा पर रफीकुद्दीन ने उसे एक लाख 70 हजार रुपए दे दिए. जब वो और उसकी पत्नी उससे रुपए मांगने गए तो उसके साथ गली गलौच की ओर मारपीट पर उतारू हो गया.कुछ समय बाद वो फोन बंद कर फरार हो गया.जिसको पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी शेरू ने शिवपुरा ओर आसपास के लोगो से करीब 60 लाख रुपए हड़पे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.