ETV Bharat / city

राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसे क्यों लिए बताए कांग्रेस: मदन दिलावर

author img

By

Published : Jul 11, 2020, 10:59 PM IST

रामगंजमंडी से भाजपा विधायक मदन दिलावर ने राजीव गांधी फाउंडेशन को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से 90 लाख रुपए किसलिए मिले, कांग्रेस को इसके बारे में बताना चाहिए.

kota news,  rajasthan news,  राजीव गांधी फाउंडेशन , rajiv gandhi foundation,  madan dilawar attacked congress
राजीव गांधी फाउंडेशन ने चीन से पैसे क्यों लिए बताए कांग्रेस

कोटा. विधायक मदन दिलावर ने कांग्रेस पर राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से मिले 90 लाख रुपए के चंदे को लेकर हमला बोला हैं. विधायक दिलावर ने कहा कि राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से 90 लाख रुपए किस लिए मिले, कांग्रेस को इसके बारे में बताना चाहिए. मदन दिलावर ने कहा कि कहीं चीन की तरफ से सरकार को घेरने के लिए या सीमाओं को बेचने के लिए तो ये पैसे नहीं लिए गए. कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए.

मदन दिलावर का कांग्रेस पर हमला

मदन दिलावर ने वांडेट इस्लामिक धर्मगुरु जाकिर नाइक से भी पैसे लेने का आरोप लगाया. दिलावर ने कहा कि देश आज संकट में है. सभी को एकजुट होकर खड़ा होना होगा. सभी लोगों को भेदभाव भूल कर एक आवाज में बोलना होगा. जो ऐसा नहीं कर रहे वो देश के साथ गद्दारी कर रहे हैं.

पढ़ें: विपक्ष को डराने के लिए एजेंसियों का दुरूपयोग कर रहे CM गहलोत: सतीश पूनिया

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाए थे कि सोनिया गांधी की अध्यक्षता वाले राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005 से 2006 के बीच चीन से पैसे मिलने का आरोप लगाया था. वहीं 2006 से 2009 के बीच व्यापारिक हितों वाले गैर सरकारी संगठनों से भी पैसे मिलने का आरोप लगाया था.

पढ़ें: विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव को लेकर क्या बोले पूर्व मंत्री मदन दिलावर

देश तेजी से आगे बढ़ रहा है

दिलावर ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों का ब्योरा देते हुए कहा है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का विजनरी आइडिया हैं. जिसके अन्तर्गत मोदी ने देश की कुल जीडीपी का 10 प्रतिशत के बराबर 20 लाख करोड़ के लगभग आर्थिक पैकेज की घोषणा की. वहीं स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा दिए जाने का आहृान किया. जिससे स्थानीय उद्यमियों को लाभ मिलेगा और देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी और मोदी के नेतृत्व में भारत आत्मनिर्भरता की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.