ETV Bharat / city

कोटा भामाशाह मंडी में खरीद शुरू होते ही ट्रॉलियों की लगी लंबी कतारें, कांग्रेस नेताओं ने बांटे मास्क और सैनिटाइजर

author img

By

Published : Apr 14, 2020, 8:21 PM IST

कोटा में मंगलवार को भामाशाह मंडी खुलने पर किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लाइन लग गई . वहीं इस दौरान कांग्रेस नेता ने किसानों को मास्क और सैनिटाइडर भेंट किए.

कोटा न्यूज, kota news
भामाशाह मंडी में ट्रालियों की लगी लम्बी कतारें

कोटा. भामाशाह मंडी में गेहूं की खरीद शुरू होने पर किसान जींस बेचने के लिए मंडी में आने शुरू हो गए हैं. जिसके कारण मंगलवार को मंडी में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लंबी कतारें देखने को मिली. एक व्यापारी के पास दो किसानों की ट्रॉलियां आ रही है. वहीं मंडी के मुख्य गेट पर कांग्रेस के नेता ने किसानों और मंडी में आने वाले हम्माल और व्यापारियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरण किए.

कोटा भामाशाह मंडी में खरीद शुरू

कोविड-19 के लॉकडाउन में किसानों की मांग को देखते हुए हाड़ौती की मंडियों को खोल दिया गया है. ऐसे में ज्यादा भीड़ ना हो इसको देखते हुए एक आढ़त पर दो किसानों की ट्रॉलियां आ रही है. मंडी के खुलते ही किसानों की ट्रॉलियों की लंबी कतारें लग गई.

मंडी से पांच सौ मीटर दूरी पर बनाया चेक पोस्ट

भामाशाह मंडी में किसानों की भीड़ ना हो इसको देखते हुए मंडी गेट से पांच सौ मीटर की दूरी पर नाका बनाया गया है. जंहा किसानों को जारी टोकन की जांच की जा रही है, वहीं गेट पास दिया जा रहा है.

पढ़ेंः नोडल अधिकारी ने नगर निगम को सेनेटाइजेशन कार्यक्रम जारी करने के दिए निर्देश, अब करना होगा ये 'खास' काम

25 हजार बोरी की हो रही है रोज आवक

मंडी सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक व्यापारी के पास दो किसानों की गेंहू की ट्रालियों को ही मंडी में आने की अनुमति दी गई है. ऐसे में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे.

कांग्रेस नेता ने किसानों को बांटे मास्क ओर सैनिटाइजर

भामाशाह मंडी के मुख्य गेट पर कांग्रेस की नेता राखी गौतम ने दूर दराज से आये किसानों को मास्क ओर सैनिटाइजर ओर उनकसोशल डिस्टेंस बनाये रखने की सलाह दी.

पढ़ेंः लॉकडाउन के बढ़ने के साथ 3 मई तक बंद रहेगा फ्लाइट और ट्रेन का संचालन

राखी गौतम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों से आये किसानों और ट्रेक्टर ड्राइवरों, हम्मालों ओर व्यापारियों को मास्क ओर सैनिटाइजर बांटे, जिससे उनको कोरोना संक्रमण से बचा जा सके. इसके अलावा उनको सोशल डिस्टेंस के बारे में भी जानकारी दी. कांग्रेस नेता ने भामाशाह मंडी में 800 मास्क और 150 सैनिटाइजर किसानों और हम्मालों को बांटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.