ETV Bharat / city

चारदीवारी बनाने पर विवाद : स्थानीय महिलाओं और होमगार्ड जवानों के बीच मारपीट, देखें VIDEO

author img

By

Published : Dec 7, 2021, 8:30 PM IST

local women and home guard jawans fight
मंदिर के चारों तरफ बीएड कॉलेज की चारदीवारी बनाने पर विवाद

विनोबा भावे नगर के नजदीक एक निजी बीएड कॉलेज की चारदीवारी बनाने को लेकर (Ruckus over Building Boundary Wall) विवाद हो गया. इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ, यहां तक कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. यूआईटी के जाब्ते में होमगार्ड की महिला जवानों और स्थानीय महिलाओं के बीच धक्का-मुक्की (Clashes of Women in Kota) भी हुई. इतना ही नहीं, कुछ महिलाएं नीचे गड्ढे में भी गिर गईं. खुद देखिए इस हंगामे की वायलर वीडियो...

कोटा. राजस्थान में कोटा शहर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां होमगार्ड की महिला जवानों और स्थानीय महिलाओं के बीच जमकर हंगामा और धक्का-मुक्की हुई है. बढ़ते विवाद के चलते यूआईटी के दस्ते को बैरंग ही लौटना पड़ा.

इस हंगामे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर (kota viral video) वायरल हो रहा है. स्थानीय लोगों ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है. वहीं, अतिक्रमण हटाने पहुंचे अधिकारियों ने उच्चाधिकारियों के निर्देश की पालना की बात कही है.

मंदिर के चारों तरफ बीएड कॉलेज की चारदीवारी बनाने पर विवाद...हंगामे का Viral Video

मामले के अनुसार कुछ सालों पहले नगर विकास न्यास ने निजी बीएड कॉलेज के मालिक जितेंद्र चतुर्वेदी को विनोबा भावे नगर के नजदीक एक जमीन अलॉट कर दी थी. उस जमीन के नजदीक स्थानीय लोगों ने करीब 15 साल पहले एक मंदिर बनाया हुआ है. ऐसे में वह मंदिर कॉलेज की जमीन पर ही है.

पढ़ें : Self Defense Trainer Monika Dithonia : भरतपुर की मोनिका हजारों बेटियों के लिए बनी प्रेरणा, पांच साल में दी 8 हजार बेटियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग

पढ़ें : Kota Panchayat Election 2021: BJP विधायक और प्रभारी पर टिकट काटने का आरोप, पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी बोले- सब को नहीं मिल सकता टिकट

अब मालिक मंदिर को अपनी चारदीवारी के भीतर लेना चाह रहा है, लेकिन स्थानीय लोग इसका विरोध कर रहे थे. करीब 4 साल पहले भी इसी तरह से विवाद हुआ था. तब नगर विकास न्यास के अधिकारियों ने सहमति बनाकर मंदिर को यथावत रखने का निर्णय लिया था, लेकिन आज फिर नगर विकास न्यास का दस्ता शाम को पहुंच गया.

पढ़ें : Viral Video Of Father Atrocity: पिता की इस हरकत पर दंग रह गई मां, वीडियो किया शूट और फिर...

तहसीलदार कैलाश चंद्र मीणा के नेतृत्व में करीब 20 से ज्यादा कार्मिक मौके पर पहुंचे. वहां पर मंदिर के आसपास चारदीवारी (Ruckus over Building Boundary Wall) बनवाने का काम शुरू करवा दिया. इसको लेकर स्थानीय नागरिकों में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़कों पर आ गए और जाब्ते के साथ ही उलझ गए. स्थानीय लोगों ने यूआईटी के दस्ते पर गाली-गलौज और बदतमीजी का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.