ETV Bharat / city

कोटा: खाद्य मंत्री से युवक ने की राशन गबन की शिकायत, रमेश मीणा ने डीएसओ ग्रामीण से मांगी 3 दिन में रिपोर्ट

author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:52 PM IST

Updated : Jun 5, 2020, 8:19 PM IST

कोटा के झालरी ग्राम पंचायत निवासी युवक ने खाद्य मंत्री रमेश मीणा से राशन डीलर के फर्जीवाड़े की शिकायत की है. उसने खाद्य मंत्री को बताया कि रसद विभाग और पुलिस मिलकर राशन डीलर को फायदा पहुंचा रहे हैं. उसने बताया कि 2 साल पहले के एक गबन के मामले में रसद विभाग के मुकदमा दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

Ration embezzlement in Sangod, fake of ration dealer
खाद्य मंत्री से युवक ने की राशन गबन की शिकायत

कोटा. खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा शुक्रवार को कोटा दौरे पर आए. जानकारी मिलने पर सांगोद के झालरी ग्राम पंचायत निवासी सत्यनारायण गुर्जर भी अपनी समस्या लेकर कोटा सर्किट हाउस पहुंच गया. वो अपने साथ बहुत सारे कागजात, राशन गबन के मामले को लेकर आया था. जैसे ही सत्यनारायण को मौका मिला, वह मंत्री रमेश मीणा के नजदीक पहुंच गया.

खाद्य मंत्री से युवक ने की राशन गबन की शिकायत

पढ़ें- जयपुरः स्कूल परिसर में 300 पेड़-पौधों का हरा-भरा बगीचा चढ़ गया कोरोना की भेंट

सत्यनारायण ने शिकायत करते हुए कहा कि रसद विभाग और पुलिस मिलकर राशन डीलर को फायदा पहुंचा रहे हैं. सत्यनारायण ने राशन डीलर पर आरोप लगाया है कि उसने 2 साल पहले एक गबन के मामले में एक शिकायत की थी. जिस पर रसद विभाग ने मुकदमा भी दर्ज करवा दिया, लेकिन उसके बाद ना तो पुलिस ने कोई कार्रवाई की, ना रसद विभाग ही इस मामले की सुध ले रहा है. जबकि लाखों रुपये का राशन डीलर गबन कर गया है. इस मामले में रमेश मीणा ने तुरंत डीएसओ ग्रामीण कपिल झांझडिया को बुलाया. साथ ही 3 दिन में पूरे मामले की रिपोर्ट देने को कहा है.

Ration embezzlement in Sangod, fake of ration dealer
शिकायत की कॉपी लिए शिकायतकर्ता युवक

एक आदमी के 10 राशन कार्ड, जो मर गया वह भी ले रहा राशन

पीड़ित सत्यनारायण का कहना है कि उन्होंने इस मामले में शिकायत दी है. जिसमें झालरी ग्राम पंचायत में राशन डीलर ने गड़बड़ी की है. हर माह 90 क्विंटल गेहूं फर्जी उठा रहा है, क्योंकि जो लोग मर गए हैं. उनके नाम से भी राशन जारी है. साथ ही जिस परिवार में एक ही सदस्य है. उसके राशन कार्ड में 9 अन्य लोगों के नाम जोड़ दिए गए हैं. इसके अलावा एक ही व्यक्ति के 10-10 फर्जी राशन कार्ड बनाए हुए हैं.

पुलिस भी बना रही है दबाव

परिवादी सत्यनारायण ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से शिकायत कर आरोपी राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया था, लेकिन उस पूरे मामले में सांगोद थाना पुलिस ने जांच में लीपापोती करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. बल्कि उल्टा राशन डीलर ने ही मुझे झूठे मामलों में फंसा दिया है. अब पुलिस में शिकायत लेकर जाता हूं, तो मुझ पर ही दबाव बनाती है.

Last Updated :Jun 5, 2020, 8:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.